Tuesday, July 31, 2018

भाग – 30 इस्लाम 2 : वो जो मुसलमान भी नहीं जानते

भाग – 30 इस्लाम 2 :  वो जो मुसलमान भी नहीं जानते
धर्म ग्रंथ और संतो की वैज्ञानिक कसौटी
संकलनकर्ता : सनातन पुत्र देवीदास विपुल “खोजी”


विपुल सेन उर्फ विपुल लखनवी,
(एम . टेक. केमिकल इंजीनियर) वैज्ञानिक एवं कवि
सम्पादक : विज्ञान त्रैमासिक हिन्दी जर्नल वैज्ञनिक ISSN 2456-4818
 वेब:   vipkavi.info , वेब चैनल:  vipkavi
 फेस बुक:   vipul luckhnavi “bullet"  
ब्लाग : https://freedhyan.blogspot.com/


मुसलमान अक्सर यह दावा करते हैं कि अल्लाह की नजर में स्त्री और पुरुष दोनों समान हैं और क़यामत के दिन दोनों को उनके कर्मों के अनुसार फल दिया जाएगा और यह तय किया जाएगा कि कौन जन्नत में जाएगा और कौन जहन्नम में जाएगा. लेकिन नीचे की  हदीस जो  बयां  कर  रही  हैं।  वह बिल्कुल   उल्टा  ही  बयां   क्यों  कर  रहा है।

"इब्ने उम्र ने कहा कि रसूल ने कहा कि औरतें दुनिया की सबसे घटिया मखलूक हैं. और हर तरह से जहन्नम में जाने के योग्य हैं "  बुखारी -जिल्द 7 किताब 62 हदीस 31



वहीं  ये  भी बोला 

1. अल्लाह पाक ने तुम पर बेटीयों को जिंदा दफ़न करना हराम किया है । [बुखारी: 2408] 
2. [नाबालीग़] बच्चे और जिंदा दफ़न की हुई [बच्ची] जन्नत मे जाऐगी । [अबु दाऊद: 2521]

3. [बच्ची को] जिंदा दफ़न करने वाली जहन्नम मे होगी । [अबु दाऊद: 4717]
4. जिस आदमी की दो बेटीयाँ हो और जब तक वह उस के साथ रहे या जब तक वह उन के साथ रहे उन के साथ हुस्न ए सुलूक से पेश आता रहे तो वह दोनो उसे जन्नत मे दाख़िल करा देंगी । [इब्न माजह: 3670]
5. अपनी औलाद के बीच इंसाफ़ करो, अपनी औलाद के बीच इंसाफ़ करो, अपनी औलाद के बीच इंसाफ़ करो । [अबु दाऊद: 3544]
बेटी से मोहब्बत करना हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत है, आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अपनी प्यारी बेटी सैय्यदा फ़ातिमा रज़िअल्लाहु अन्हा से बेहद मोहब्बत करते थे और उन के बारे मे यहां तक कहा: फ़ातिमा [रज़िअल्लाहु अन्हा] मेरे जिगर का तुकड़ा है, जिस ने उसे नाराज़ किया उस ने मुझे नाराज़ किया । [बुखारी: 3714]
बेटी का जन्म होने से पहले उसे गिरा देने वालों!
बेटी के जन्म होने पर उसे किसी जगह फेंक देने वालों!
बेटी के जन्म को बुरा समझने वालों!

याद रखों!!!
जो रहेम नही करता, उस पर रहेम नही किया जाता । [तिर्मिज़ी: 1560]




04 सूरए निसा, पवित्र कुरान – हिंदी अनुवाद, ummat-e-nabi.com & aquran.com 

और जिन औरतों से तुम्हारे बाप दादाओं से (निकाह) जिमा (अगरचे जि़ना) किया हो तुम उनसे निकाह न करो मगर जो हो चुका (वह तो हो चुका) वह बदकारी और ख़ुदा की नाख़ुशी की बात ज़रूर थी और बहुत बुरा तरीक़ा था (22)
(मुसलमानों हसबे जे़ल) औरतें तुम पर हराम की गयी हैं तुम्हारी माएं (दादी नानी वगै़रह सब) और तुम्हारी बेटियाँ (पोतियाँ ) नवासियाँ (वगै़रह) और तुम्हारी बहनें और तुम्हारी फुफियाँ और तुम्हारी ख़ालाएं और भतीजियाँ और भंजियाँ और तुम्हारी वह माएं जिन्होंने तुमको दूध पिलाया है और तुम्हारी रज़ाई (दूध शरीक) बहनें और तुम्हारी बीवीयों की माँए और वह (मादर जि़लो) लड़कियां जो तुम्हारी गोद में परवरिश पा चुकी हो और उन औरतों (के पेट) से (पैदा हुयी) हैं जिनसे तुम हमबिस्तरी कर चुके हो हाँ अगर तुमने उन बीवियों से (सिर्फ निकाह किया हो) हमबिस्तरी न की तो अलबत्ता उन मादरजि़लों (लड़कियों से) निकाह (करने में) तुम पर कुछ गुनाह नहीं है और तुम्हारे सुलबी लड़को (पोतों नवासों वगै़रह) की बीवियाँ (बहुए) और दो बहनों से एक साथ निकाह करना मगर जो हो चुका (वह माफ़ है) बेशक ख़ुदा बड़ा बख़्शने वाला मेहरबान है (23)

 02 सूरए बक़रा पवित्र कुरान – हिंदी अनुवाद, ummat-e-nabi.com & aquran.com

और (वह वक़्त भी याद करो) जब मूसा ने अपनी क़ौम के लिए पानी माँगा तो हमने कहा (ऐ मूसा) अपनी लाठी पत्थर पर मारो (लाठी मारते ही) उसमें से बारह चश्में फूट निकले और सब लोगों ने अपना-अपना घाट बखूबी जान लिया और हमने आम इजाज़त दे दी कि खु़दा की दी हुयी रोज़ी से खाओ पियो और मुल्क में फसाद न करते फिरो (60)


सलाह: ऐ मुसलमानों तुम यह देखो। खुदा का आदेश तुम जिस मुल्क में रहते हो उसके साथ फसाद क्यों करते हो???  मुल्क को अपना क्यों नहीं समझते। क्यों बहक कर आतंकी बन जाते हो???

(और वह वक़्त भी याद करो) जब तुमने मूसा से कहा कि ऐ मूसा हमसे एक ही खाने पर न रहा जाएगा तो आप हमारे लिए अपने परवरदिगार से दुआ कीजिए कि जो चीज़े ज़मीन से उगती है जैसे साग पात तरकारी और ककड़ी और गेहूँ या (लहसुन) और मसूर और प्याज़ (मन व सलवा) की जगह पैदा करें (मूसा ने) कहा क्या तुम ऐसी चीज़ को जो हर तरह से बेहतर है अदना चीज़ से बदलन चाहते हो तो किसी शहर में उतर पड़ो फिर तुम्हारे लिए जो तुमने माँगा है सब मौजूद है और उन पर ज़िल्लत रूसवाई और मोहताजी की मार पड़ी और उन लोगों ने क़हरे खु़दा की तरफ पलटा खाया, ये सब इस सबब से हुआ कि वह लोग खु़दा की निशानियों से इन्कार करते थे और पैग़म्बरों को नाहक शहीद करते थे, और इस वजह से (भी) कि वह नाफ़रमानी और सरकशी किया करते थे (61)

और (वह वक़्त याद करो) जब हमने (तामीले तौरेत) का तुमसे एक़रार लिया और हमने तुम्हारे सर पर तूर से (पहाड़ को) लाकर लटकाया और कह दिया कि तौरेत जो हमने तुमको दी है उसको मज़बूत पकड़े रहो और जो कुछ उसमें है उसको याद रखो (63)
 
क्या यह कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने का जिक्र तो नहीं????




 सईदुल खुदरी ने कहा कि ,रसूल ने कहा कि सारी औरतें एक बार नहीं तीन तीन बार जहन्नम में भेजने के योग्य हैं . "सही मुस्लिम -किताब 3 हदीस 826 .और सुंनं मसाई -जिल्द 2 हदीस 1578 पेज 342


"इब्ने अब्बास ने कहा कि रसूल ने कहा कि औरतें तो जहन्नम का ईंधन हैं, जिन से जहन्नम की आग को तेज किया जाएगा . "बुखारी -जिल्द 7 किताब 62 हदीस 124 और मुस्लिम -किताब 36 हदीस 6596


 05 सूरए अल माएदह (ख़्वान)पवित्र कुरान – हिंदी अनुवाद, ummat-e-nabi.com & aquran.com

और चोर ख़्वाह मर्द हो या औरत तुम उनके करतूत की सज़ा में उनका (दाहिना) हाथ काट डालो ये (उनकी सज़ा) ख़ुदा की तरफ़ से है और ख़ुदा (तो) बड़ा ज़बरदस्त हिकमत वाला है (38)
हाँ जो अपने गुनाह के बाद तौबा कर ले और अपने चाल चलन दुरूस्त कर लें तो बेशक ख़ुदा भी तौबा कु़बूल कर लेता है क्योंकि ख़ुदा तो बड़ा बख़्शने वाला मेहरबान है (39)


विचार: जब माफी की बात की गई तो मुस्लिम देश माफ क्यों नहीं करते???


"इमरान बिन हुसैन ने कहाकि रसूल ने कहा कि ,जहन्नम को औरतों से भर दिया जाएगा .यहांतक कि दूसरों के लिए कोई जगह नहीं रहेगी  "बुखारी -जिल्द 4 किताब 54 हदीस 464 



109 सूरए अल काफिरून पवित्र कुरान – हिंदी अनुवाद, ummat-e-nabi.com & aquran.com
सूरए अल काफिरून मक्का या मदीना में नाजि़र हुआ और उसकी छः (6) आयतें हैं
(ऐ रसूल) तुम कह दो कि ऐ काफिरों (1)
तुम जिन चीज़ों को पूजते हो, मैं उनको नहीं पूजता (2)
और जिस (ख़ुदा) की मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत नहीं करते (3)
और जिन्हें तुम पूजते हो मैं उनका पूजने वाला नहीं (4)
और जिसकी मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत करने वाले नहीं (5)
तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन मेरे लिए मेरा दीन (6)


विचार: तो क्या अल्ल्ह अलग है। जो हम समझते है कि ईश गाड अल्ल्ह एक है???

"अब्दुला इब्ने अब्बास ने कहा कि ,रसूल ने कहा कि ,अल्लाह बिना किसी भेदभाव के सारी औरतों को जहन्नम में दाखिल कर देगा .जाहे वे कितनी ही नमाजी और परहेजदार क्यों न हों "
बुखारी -जिल्द 1 किताब 2 हदीस 28 और बुखारी -जिल्द 2 किताब 2 हदीस 161




108 सूरए अल कौसर पवित्र कुरान – हिंदी अनुवाद, ummat-e-nabi.com & aquran.com
सूरए अल कौसर मक्का या मदीने में नाजि़र हुआ और उसकी तीन (3) आयतें हैं
खुदा के नाम से (शुरू करता हूँ) जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम वाला है
(ऐ रसूल) हमनें तुमको को कौसर अता किया, (1)
तो तुम अपने परवरदिगार की नमाज़ पढ़ा करो (2)
और क़ुर्बानी दिया करो बेशक तुम्हारा दुश्मन बे औलाद रहेगा (3)

विचार: क्या आल्ल्ह इतना तंग दिल जो दुशमन को बद्दुआ दे। ऐसा नही6  हो सकता।  वह परवर दिगार बेह्द रहीम और बक्शनेवाला है। ?????? 


 
"इब्ने अब्बास ने कहा कि ,रसूल ने कहा कि मैं जहन्नम को औरतों से ठसाठस भरवा दूंगा .और देखूंगा कि कोई खाली जगह न रहे "

“बुखारी -जिल्द 7 किताब 62 हदीस 125 और बुखारी -जिल्द 6 किताब 1 हदीस 301 और मिश्कात -जिल्द 4 किताब 42 हदीस 24.

93 सूरए अज़ जुहा पवित्र कुरान – हिंदी अनुवाद, ummat-e-nabi.com & aquran.com
क्या उसने तुम्हें यतीम पाकर (अबू तालिब की) पनाह न दी (ज़रूर दी) (6)
और तुमको एहकाम से नावाकिफ़ देखा तो मंजि़ले मक़सूद तक पहुँचा दिया (7)
और तुमको तंगदस्त देखकर ग़नी कर दिया (8)
तो तुम भी यतीम पर सितम न करना (9)
माँगने वाले को झिड़की न देना (10)
और अपने परवरदिगार की नेअमतों का जि़क्र करते रहना (11)



"सईदुल खुदरी ने कहा कि ,रसूल ने कहा कि ,अल्लाह ने यह पाहिले से ही तय कर लिया है कि ,वह जितनी भी औरतें है उन सबको जहन्नम की आग में झोंक देगा .ओर इस में किसी भी तरह कि शंका नहीं है . "बुखारी - जिल्द 7 किताब 62 हदीस 124 . 

तिरमिजी -हदीस 5681 और मिश्कात -जिल्द 4 किताब 42 हदीस 24


 90 सूरए अल बलद : पवित्र कुरान – हिंदी अनुवाद, ummat-e-nabi.com & aquran.com

मोहताज को (15)
खाना खिलाना (16)
फिर तो उन लोगों में (शामिल) हो जाता जो ईमान लाए और सब्र की नसीहत और तरस खाने की वसीयत करते रहे (17)
यही लोग ख़ुश नसीब हैं (18)
और जिन लोगों ने हमारी आयतों से इन्कार किया है यही लोग बदबख़्त हैं (19)
कि उनको आग में डाल कर हर तरफ से बन्द कर दिया जाएगा

मतलब  जो  हमारी  बात  नहीं  मानेगा  वह  दंड  भोगेगा।???????मतलब  यह  जो  तुम्हे  न  मानें   उन के  प्रति   इतनी  नफरत ।  क्या  यह इंसानिअत  है??????

विचार: आल्लह तो नफरत सिखा  ही नहीं सकता। जैसा मैं  समझता  हूं। 


"सैदुल्खुदारी ने कहाकि ,रसूल ने कहा कि ,जहन्नम में अधिकाँश औरतें ही होंगी .और उनको दर्दनाक सजाएं दी जायेंगी. सबसे पहिले छोटे छोटे पत्थरों को गर्म किया जाएगा. फिर उन पत्थरों को औरतों की छातियों पर रख दिया जाएगा. जिस से उनकी छातियाँ जल जायेगी. फिर उन गर्म पत्थरों को औरतों के आगे और पीछे के छेदों में घुसा दिया जाएगा, जिस से उनको दर्द होगा और यह सब मेरे सामने होगा. बुखारी -जिल्द 1 किताब 22 हदीस 28


 86 सूरए अत तारिक़: : पवित्र कुरान – हिंदी अनुवाद, ummat-e-nabi.com & aquran.com



बेशक ये कुफ़्फ़ार अपनी तदबीर कर रहे हैं (15)
और मैं अपनी तरजी कर रहा हूँ (16)
तो काफि़रों को मोहलत दो बस उनको थोड़ी सी मोहलत दो (17)
"रसूल ने कहा कि जहन्नम के चौकीदार होंगे, और अगर कोई और बाहर निकलनेकी कोशिश करेगी तो उसे वापिस जहन्नम में डाल दिया जाएगा "इब्ने माजा -किताब१हदीस 113 पेज 96


 70 सूरए अल मआरिज : पवित्र कुरान – हिंदी अनुवाद, ummat-e-nabi.com & aquran.com
तो (ऐ रसूल) काफ़िरों को क्या हो गया है (36)
कि तुम्हारे पास गिरोह गिरोह दाहिने से बाएँ से दौड़े चले आ रहे हैं (37)
क्या इनमें से हर शख़्स इस का मुतमइनी है कि चैन के बाग़ (बेहिश्त) में दाखि़ल होगा (38)
हरगिज़ नहीं हमने उनको जिस (गन्दी) चीज़ से पैदा किया ये लोग जानते हैं (39)
तो मैं मशरिकों और मग़रिबों के परवरदिगार की क़सम खाता हूँ कि हम ज़रूर इस बात की कु़दरत रखते हैं (40)
कि उनके बदले उनसे बेहतर लोग ला (बसाएँ) और हम आजिज़ नहीं हैं (41)
तो तुम उनको छोड़ दो कि बातिल में पड़े खेलते रहें यहाँ तक कि जिस दिन का उनसे वायदा किया जाता है उनके सामने आ मौजूद हो (42)
उसी दिन ये लोग क़ब्रों से निकल कर इस तरह दौड़ेंगे गोया वह किसी झन्डे की तरफ़ दौड़े चले जाते हैं (43)
(निदामत से) उनकी आँखें झुकी होंगी उन पर रूसवाई छाई हुयी होगी ये वही दिन है जिसका उनसे वायदा किया जाता था (44)




65 सूरए अत तलाक़ पवित्र कुरान – हिंदी अनुवाद, ummat-e-nabi.com & aquran.com



ऐ रसूल (मुसलमानों से कह दो) जब तुम अपनी बीवियों को तलाक़ दो तो उनकी इद्दत (पाकी) के वक़्त तलाक़ दो और इद्दा का शुमार रखो और अपने परवरदिगार ख़ुदा से डरो और (इद्दे के अन्दर) उनके घर से उन्हें न निकालो और वह ख़ुद भी घर से न निकलें मगर जब वह कोई सरीही बेहयाई का काम कर बैठें (तो निकाल देने में मुज़ायका नहीं) और ये ख़ुदा की (मुक़र्रर की हुयी) हदें हैं और जो ख़ुदा की हदों से तजाउज़ करेगा तो उसने अपने ऊपर आप ज़ुल्म किया तो तू नहीं जानता शायद ख़ुदा उसके बाद कोई बात पैदा करे (जिससे मर्द पछताए और मेल हो जाए) (1)
तो जब ये अपना इद्दा पूरा करने के करीब पहुँचे तो या तुम उन्हें उनवाने शाइस्ता से रोक लो या अच्छी तरह रूख़सत ही कर दो और (तलाक़ के वक़्त) अपने लोगों में से दो आदिलों को गवाह क़रार दे लो और गवाहों तुम ख़ुदा के वास्ते ठीक ठीक गवाही देना इन बातों से उस शख़्स को नसीहत की जाती है जो ख़ुदा और रोजे़ आख़ेरत पर ईमान रखता हो और जो ख़ुदा से डरेगा तो ख़ुदा उसके लिए नजात की सूरत निकाल देगा (2)
और उसको ऐसी जगह से रिज़्क़ देगा जहाँ से वहम भी न हो और जिसने ख़ुदा पर भरोसा किया तो वह उसके लिए काफी है बेशक ख़ुदा अपने काम को पूरा करके रहता है ख़ुदा ने हर चीज़ का एक अन्दाज़ा मुक़र्रर कर रखा है (3)
और जो औरतें हैज़ से मायूस हो चुकी अगर तुम को उनके इद्दे में शक होवे तो उनका इद्दा तीन महीने है और (अला हाज़ल क़यास) वह औरतें जिनको हैज़ हुआ ही नहीं और हामेला औरतों का इद्दा उनका बच्चा जनना है और जो ख़ुदा से डरता है ख़ुदा उसके काम मे सहूलित पैदा करेगा (4)
ये ख़ुदा का हुक़्म है जो ख़ुदा ने तुम पर नाजि़ल किया है और जो ख़ुद डरता रहेगा तो वह उसके गुनाह उससे दूर कर देगा और उसे बड़ा दरजा देगा (5) 




जहन्नम में खून का पानी (मवाद )पिलाया जाएगा. सूरा इब्राहीम -14 :15 -17
लोहे की बेड़िया होंगी और खाने को कांटे होंगे. सूरा मुज्जम्मिल -73 :12
आग से बने हुए कपडे होंगे ,सर पर गर्म पानी डाला जाएगा ,लोहे कि गुर्ज (hooked rods )से धुनाई होगी
सूरा हज्ज -22 :19 -21।


जहन्नम में सदा के लिए रहना होगा ".सूरा अत तौबा -9 :63

अल्लाह चाहता है कि  मुसलमान   जिहाद के लिए अपने बाप, भाई और पत्नियों को भी छोड़ दें, तभी अल्लाह खुश होगा, जैसा की कुरान में  कहा है । "अल्लाह   तो उन्हीं  लोगों  को अधिक पसंद  करता  है, जो अल्लाह की ख़ुशी के लिए पंक्ति  बना कर जिहाद  करते हैं  " सूरा -अस सफ 61 :4
" हे नबी  कहदो ,तुम्हें  अपने बाप ,भाई, पत्नियाँ  और  जो माल तुमने कमाया है, जिन से तुम  जितना  प्रेम  करते हो और उनके छूट जाने का  डर  लगा  रहता है लेकिन  उसकी तुलना में अल्लाह के रसूल को  जिहाद  अधिक प्रिय  है " सूरा -तौबा 9 :24 


सूरए अल वाकिअह पवित्र कुरान – हिंदी अनुवाद, ummat-e-nabi.com & aquran.com
यही लोग (ख़ुदा के) मुक़र्रिब हैं (11)
आराम व आसाइश के बाग़ों में बहुत से (12)
तो अगले लोगों में से होंगे (13)
और कुछ थोडे से पिछले लोगों में से मोती (14)
और याक़ूत से जड़े हुए सोने के तारों से बने हुए (15)
तख़्ते पर एक दूसरे के सामने तकिए लगाए (बैठे) होंगे (16)
नौजवान लड़के जो (बेहिष्त में) हमेशा (लड़के ही बने) रहेंगे (17)
(शरबत वग़ैरह के) सागर और चमकदार टोटीदार कंटर और शफ़्फ़ाफ़ शराब के जाम लिए हुए उनके पास चक्कर लगाते होंगे (18)
जिसके (पीने) से न तो उनको (ख़ुमार से) दर्दसर होगा और न वह बदहवास मदहोश होंगे (19)
और जिस कि़स्म के मेवे पसन्द करें (20)
और जिस कि़स्म के परिन्दे का गोश्त उनका जी चाहे (सब मौजूद है) (21)
और बड़ी बड़ी आँखों वाली हूरें (22)
जैसे एहतेयात से रखे हुए मोती (23)
ये बदला है उनके (नेक) आमाल का (24)

" اللَّاتِي هَاجَرْنَ مَعَكَ وَامْرَأَةً مُؤْمِنَةً إِنْ وَهَبَتْ نَفْسَهَا لِلنَّبِيِّ إِنْ أَرَادَ النَّبِيُّ  "
" हे नबी  हमने तुम्हारे लिए वह  सभी ईमान  वाली ( मुस्लिम )  औरतें  हलाल  कर दी हैं,   जो रसूल के  उपयोग  के लिए  खुद को  " हिबा-
هِبة  " ( समर्पित ) कर दें " सूरा -अहजाब 33: 50
" and  believing woman who offers herself freely  use to the Prophet -Sura-ahzab33:50
नोट -अरबी  शब्द  हिबा  का अर्थ  अपनी किसी  चीज  दूसरों  को उपयोग के  लिए सौंप   देना, हिबा कुछ  समय के लिए और  हमेशा के लिए भी हो सकता  है. हिबा में  मिली गयी चीज का   जैसे चाहें   उपयोग किया जा सकता है. चाहे  वह  औरत हो  या कोई वस्तू


अंगरेजी अखबार डेली  न्यूज (DailyNews )  दिनांक  20 सितम्बर  2013  में प्रकाशित खबर के अनुसार सीरिया  में होने वाले  युद्ध  (जिहाद) में जिहादियों लिए ऐसी औरतों की जरुरत थी, जो जिहादियों के साथ सम्भोग करके उनकी वासना शांत कर सकें, ताकि वह बिना थके जिहाद करते रहे,  इसके लिए अगस्त के अंत में  एक सुन्नी  मुफ़्ती  ने फतवा भी जारी कर दिया था. जो " फारस  न्यूज  ( FarsNews  ) छपा था .इस  फतवे की खबर पढ़ते ही " ट्यूनीसिया  (Tunisia)  की  हजारों  विवाहित और कुंवारी औरतें सीरिया रवाना हो गईं. जिहाद के नाम  पर   जिहादियों  के साथ  सम्भोग  करने के लिए राजी  हो गयीं. ट्यूनिसिया के "आतंरिक मामले के मंत्री (Interior Minister) "लत्फी बिन जद्दू - لطفي بن جدو " ने ट्यूनिसिया  की National Constituent Assembly में  बड़े गर्व से  बताया कि जो औरतें  सीरिया  गयी  है, उनमे अक्सर ऐसी औरतें  हैं, जो  एक दिन  में 20 -30  और यहां तक 100  जिहादियों  के साथ  सम्भोग कर सकती हैं. जो औरतें  गर्भवती  हो जाती  हैं,   उन्हें वापिस भेज दिया जाता है,  जिस मुफ़्ती  ने इस प्रकार के जिहाद  कफतावा दिया था , उसने इस का नाम  "जिहाद  अल  निकाह - الجهاد النِّكاح " का नाम  दिया  है . सुन्नी  उल्रमा के अनुसार  यह  एक ऐसा   पवित्र और    वैध  काम  है, जिसमे  एक औरत  कई कई जिहादियों  के साथ  सम्भोग करके  उनकी  वासना  शांत  कराती है. लत्फी  बिन जददू  ने यह भी  बताया कि मार्च से  लेकर अब तक   छह  हजार (6000) औरतें  सीरिया  जा चुकी हैं. कुछ  की आयु तो केवल 14  साल  ही है .
 http://www.hurriyetdailynews.com/tunisian-women-waging-sex-jihad-in-syria-minister.aspx?pageID=238&nID=54822&NewsCatID=352


"    ووعد أيضا "الجنة" بالنسبة لأولئك الذين يتزوجون من المسلحين "
    यह फतवा  कुरान  की इस आयत के आधार पर  जारी  किया  गया  है ,
" जिन लोगों ने अपने मन  और  शरीर से जिहाद किया तो ऐसे   लोगों  का  दर्जा सबसे  ऊंचा   माना  जाएगा " सूरा -तौबा 9 :29
शेख  मुहम्मद अल आरिफी  ने टी वी   पर  जो सेक्स  जिहाद का फतवा  दिया  था , वह  यू ट्यूब   पर  मौजूद है ,इस विडिओ का नाम   है  , जिहाद  अल निकाह -jihad al nikah- جهاد النكاح ... فتوى حقيقة او بدعة "  http://www.youtube.com/watch?v=2ftO8Zkvl18

बहुत  कम लोग जानते होंगे कि  मुसलमानों  के  रसूल मुहम्मद साहब और उनके साथी भी केसरिया   यानि  भगवा  रंग के कपडे पहिना करते थे,  इसके  बारे में  तीन प्रामाणिक  हदीसें   दी   जा  रही   हैं

इसलाम में केसरिया रंग
"कायलाह बिन  मुकरामह ने  कहा कि मैंने देखा कि रसूल दो  लुंगियां ( कमर में बांधने  वाला ) कपडा लपेटे हुए थे,  जो  केसरिया  रंग से  रंगा हुआ था"

Qaylah bin Makhramah (R.A) says:
"I saw Rasulullah (S.A.W) in such a state that he was wearing two old lungis (sarong, waist wrap) that had been dyed a saffron colour

، عَنْ قَيْلَةَ بِنْتِ مَخْرَمَةَ، قَالَتْ‏: رَأَيْتُ النَّبِيَّ صلى الله عليه وسلم وَعَلَيْهِ أَسْمَالُ مُلَيَّتَيْنِ، كَانَتَا بِزَعْفَرَانٍ

 Shama'il Muhammadiyah-
الشمائل المحمدية

English reference  : Book 8, Hadith 64
Arabic reference  : Book 8, Hadith 66

अब्दुलाह बिन  जैद  ने अपने पिता की  बात बयान  की है  कि इब्ने उमर अपने कपडे भगवा रंग में रंगवाया करते थे, कारण पूछने से उन्होंने बताया की अल्लाह  के  रसूल भी केसरिया रंग  से कपडे रंगवाया करते  थे "

'Abdullah bin Zaid narrated from his father that:
Ibn 'Umar used to dye his garments with saffron. He was asked about that and he said: "The Messenger of Allah [SAW] used to dye his clothes (with it)."

"
، أَنَّ ابْنَ عُمَرَ، كَانَ يَصْبُغُ ثِيَابَهُ بِالزَّعْفَرَانِ فَقِيلَ لَهُ فَقَالَ كَانَ رَسُولُ اللَّهِ صلى الله عليه وسلم يَصْبُغُ .

Reference  : Sunan an-Nasa'i 5115
In-book reference  : Book 48, Hadith 76
English translation  : Vol. 6, Book 48, Hadith 5118


मलिक बिन नाफय कहते हैं  की इब्न  उमर  गेरुआ  ( गेरू  मिट्टी रंग जैसे  )  केसरिया कपडे  पहिना करते   थे "

from Malik from Nafi that Abdullah ibn Umar wore garments dyed with red earth and dyed with saffron.

"
وَحَدَّثَنِي عَنْ مَالِكٍ، عَنْ نَافِعٍ، أَنَّ عَبْدَ اللَّهِ بْنَ عُمَرَ، كَانَ يَلْبَسُ الثَّوْبَ الْمَصْبُوغَ بِالْمِشْقِ وَالْمَصْبُوغَ بِالزَّعْفَرَانِ .  "

Muwatta Malik-USC-MSA web (English) reference  : Book 48, Hadith 4

Arabic reference  : Book 48, Hadith 1657
कुरान में  खुद अल्लाह ने स्वीकार किया है कि वह एक सत्ता नहीं एक समूह है ,
 यह आयत देखिये , "
وَأُخْرَىٰ لَمْ تَقْدِرُوا عَلَيْهَا  "48:21 (व उखरा लम  तकदिरू अलैहा )
" हमारे अलावा और भी हैं जिन पर तुम कुदरत नहीं पा सके " सूरा -अल फतह 48 :21
"and there  are others you had not  power over them "
( 2nd person masculine plural imperfect verb, jussive mood )

भावार्थ -यह है कि अल्लाह कहता है कि मेरे अतिरिक्त ऐसे और भी हैं,  जिन पर तुम्हारा बस नहीं नहीं सका, यानि क्या मुहमद साहब के समय मुसलमानों के अल्लाह जैसे और भी अल्लाह  मौजूद  थे और यह बात भी तय है कि वह अल्लाह निराकार नहीं  साकार ही रहे होंगे.  पूरी दुनिया अच्छी तरह से जान चुकी है उस समय कबीलों में कि लड़ना झगड़ना का स्वभाव  था तो कुदरती बात है कि जब अनेकों अल्लाह  होंगे तो उनमे झगड़ा होना स्वाभाविक   है  और जब हरेक अल्लाह खुद को असली और दूसरे को नकली बताने लगा तो,  मुहम्मद ने असली यानी  अपने अल्लाह की निशानी लोगों  के सामने पेश  कर दी। जो सुन्न्त बतलाती है।

अल्लाह की पहिचान जाँघों से
 
"सईदुल खुदरी ने कहा कि रसूल ने बताया, कि अल्लाह कई प्रकार के हैं और कब कोई कहेगा कि मैं ही तुम्हारा अल्लाह हूँ , तो तुम कहोगे तू मेरा अल्लाह नहीं हो सकता और तुम उस से बात नहीं करोगे .तब लोगों ने पूछा कि हम उसे कैसे पहिचानेंरसूल ने बताया जाँघों से  और जब अल्लाह ने  अपनी जांघ उघाड़ कर दिखाई तो लोग पहिचान गए और सिजदे में गिर गए"
तो क्या अल्ल्ह साकार था???

Sahih Al-Bukhari, Volume 9, Book 93, Number 532s

"
فَيَأْتِيهِمُ الْجَبَّارُ‏. فَيَقُولُ أَنَا رَبُّكُمْ‏. فَيَقُولُونَ أَنْتَ رَبُّنَا‏. فَلاَ يُكَلِّمُهُ إِلاَّ الأَنْبِيَاءُ فَيَقُولُ هَلْ بَيْنَكُمْ وَبَيْنَهُ آيَةٌ تَعْرِفُونَهُ فَيَقُولُونَ السَّاقُ‏. فَيَكْشِفُ عَنْ سَاقِهِ فَيَسْجُدُ لَهُ كُلُّ مُؤْمِنٍ، وَيَبْقَى مَنْ كَانَ يَسْجُدُ لِلَّهِ  "
Narrated Abu Sa’id Al-Khudri:
Then the Almighty will come to them in a shape other than the one which they saw the first time, and He will say, ‘I am your Lord,’ and they will say, ‘You are not our Lord.’ And none will speak: to Him then but the Prophets, and then it will be said to them, ‘Do you know any sign by which you can recognize Him?’ They will say. ‘The Shin,’ and so Allah will then uncover His Shin whereupon every believer will prostrate before Him

Sahih Al-Bukhari, Volume 9, Book 93, Number 532s

Reference  : Sahih al-Bukhari 7439
In-book reference  : Book 97, Hadith 65
USC-MSA web (English) reference  : Vol. 9, Book 93, Hadith 532

कुरान   की  यह  आयत अत्यंत   महत्वपूर्ण  और ध्यान आकर्षित करने   वाली   है ,
अरबी  "
حَرَّمَ عَلَيْكُمُ الْمَيْتَةَ وَالدَّمَ وَلَحْمَ الْخِنْزِيرِ وَمَا أُهِلَّ لِغَيْرِ اللَّهِ " अर्थ - तुम्हारे  लिए हराम  किये  गए मृतक, खून  और  सूअर  का मांस  और  जो अल्लाह  के अलावा किसी और को समर्पित  किये हों "

"He has forbidden,to you,the dead animal,nd the blood,,and the flesh,(of) the swine,and what,has been dedicated,to other (than)Allah." Sura- nahl- 16:115

"हर्रम अलैकुम अल मैय्यता  वल दम व् लहमल  खिंजीर व् मा उहिल्ल  बि गैरल्लाह "
सरा-अन नह्ल -16:115  इस
  आयत  का विश्लेषण   करने से  स्पष्ट  होता है कि दो ऎसी  चीजें   है  , जिन्हें  मुसलमान  नहीं खा सकते हैं ,
एक जिस,  जानवर  पर  अल्लाह   के  अलावा  किसी  और  नाम  लिया  गया    हो
दूसरा  सूअर, इसीलिए  इस    आयत  अनुसार  अगर    गाय  या   किसी   भी    पशु   पर   अल्लाह   के  शत्रु   शैतान  का   नाम पढ़ कर विधिवत शैतान को अर्पित कर दिया जाए, तो   वह  पशु  मुसलमानों   के  लिए  हराम  यानी खाने  के  अयोग्य  हो  जायेंगे  

............क्रमश:...............
(तथ्य कथन गूगल साइट्स, मुख्तय: भांडाफोड, वेब दुनिया इत्यादि से साभार)
"MMSTM समवैध्यावि ध्यान की वह आधुनिक विधि है। कोई चाहे नास्तिक हो आस्तिक हो, साकार, निराकार कुछ भी हो बस पागल और हठी न हो तो उसको ईश अनुभव होकर रहेगा बस समयावधि कुछ बढ सकती है। आपको प्रतिदिन लगभग 40 मिनट देने होंगे और आपको 1 दिन से लेकर 10 वर्ष का समय लग सकता है। 1 दिन उनके लिये जो सत्वगुणी और ईश भक्त हैं। 10 साल बगदादी जैसे हत्यारे के लिये। वैसे 6 महीने बहुत है किसी आम आदमी के लिये।"  सनातन पुत्र देवीदास विपुल खोजी
ब्लाग :  https://freedhyan.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment