Search This Blog
Tuesday, September 15, 2020
आत्म अवलोकन और योग: ग्रुप सार्थक ज्ञानमयी चर्चा: भाग 26 कोरोना या नया युद्ध (अंग्रेजी लेख)
आत्म अवलोकन और योग: ग्रुप सार्थक ज्ञानमयी चर्चा: भाग 26
कोरोना या नया युद्ध (अंग्रेजी लेख)
ज्ञान क्या है?
.....इस ब्रह्मांड और पृकृतिं में स्थित सभी प्रकार की व्यवस्था में ध्यान देना,देखना,समझना,इंद्रियों के माध्यम से उस व्यवस्था को महसूस करना और उस हरएक व्यवस्था के बारे में चिंतन और मनन करने पर वह व्यवस्था का समझ आना ही ज्ञान है।🖊🖊🖊
Hb 96 A A Dwivedi: कर्फ्यू जारी रहने के कारण बहुत ही कठिन समय आने वाले हैं और जो लोग संयम नियम के अनुसार गति नहीं करेंगे तो मुश्किल होगी
भारत में बीमारी पहले कन्ट्रोल में थी लेकिन अब बढ़ रही है और आंकड़ों के अनुसार चिन्ता जनक है और ऐसे में एक दूसरे को मदद करें और यथासंभव प्रयास करें
नौकरी और रोजगार के अवसरों पर भारी असर दिखाई देने लगा है और इसलिए पहले की तरह धन का उपयोग न करें संचित करें और लोगों के कल्याण के लिए इस्तेमाल करें
कोशिश करें कि समय के अनुसार गति करें
जय गुरुदेव😊🌹👏🙏
Bhakt Lokeshanand Swami: भक्ति की प्राप्ति चाहने वाला जान ले, यह धनुष अहंकार का प्रतीक है, उससे टूटेगा जिसमें अहंकार न हो। जिसमें अहंकार कूट कूट के भरा हो, उससे कैसे टूटे?
यह धनुष बल से नहीं टूटता। जबतक तोड़ने वाला खड़ा है यह कैसे टूटे? कर्ता के छूने से तो यह और भारी ही होगा। जो कहते हैं, "मैं तोड़ूंगा"- "मैं", उनसे अपना मैं-पन नहीं टूट रहा, धनुष कैसे टूटे?
यहाँ तो रामजी खड़े हों तब बात बने। पर पहले मन तो खड़ा हो, लक्ष्मण तो खड़ा हो। आप लक्ष्मणजी को तो उठाओ।
लक्ष्मणजी दण्ड हैं, रामजी पताका हैं, डण्डा खड़ा हो तो झण्डा अभी फहरा जाए। और भी, लक्ष्मणजी वैराग्य हैं, यहाँ लक्ष्मणजी ही शांत बैठे हैं। जीवन में वैराग्य उफान मारे तो बात अभी बन जाए।
जनकजी ने कहा "वीर विहीन महि मैं जानि" और वही हुआ जिसकी अपेक्षा थी, लक्ष्मणजी खड़े हो गए।
लक्ष्मणजी में जोश तो है, पर होश भी कम नहीं।
पंडित राधेश्याम जी लिखते हैं कि लक्ष्मणजी कहने लगे-
"सच्चे योद्धा सच्चे क्षत्री,
अपमान नहीं सह सकते हैं।
जिनको सुनने की ताब नहीं,
वे चुप कैसे रह सकते हैं॥
रघुवीर रामजी के होते,
अनुचित वाणी कह डाली है।
ये शब्द वज्र से लगते हैं,
पृथ्वी वीरों से खाली है॥
मेरा स्वभाव ही ऐसा है,
अपमान ना मुझे गवारा है।
है कृपा गुरु के चरणों की,
बल और प्रताप तुम्हारा है॥
यह धनुष पुराना घिसापिटा,
तिनका सा किस गिनती में है।
सैंकडों कोस तक ले दौड़ूं,
इतना बल एक अंगुली में है॥
अभिमान त्यागकर कहता हूँ,
आदेश तुम्हारा पाऊँ मैं।
तो धनुष की है औकात कौन,
सारा ब्रहमाण्ड उठाऊँ मैं॥"
लोकेशानन्द कहता है, बिजली चमक गई, श्याम घन घनश्याम बरसने को ही हैं। लखनलाल लाल हो गए, अरुणोदय हो गया, मुहूर्त हो गया, राम रूपी सूर्य निकलने को ही है।
Ba Kuldeep Yadav Ref Nu: Dear friends...
We are in the 18th day of Covid-19 lockdown. It has been a difficult time in that we are living life in a way we are not used to, doing chores we had never done before. But the restrictions and impositions are all for the benefit of our own selves and of the community at large.
I hope you and everyone in your family are in good health, and are all taking precautions as imposed and directed by the Govt. With the Grace of God, we are also well and doing fine.
Like all good and bad times, this time shall also pass. All we have to do is to shun impatience or recklessness of any kind in dealing with the prevailing abnormal situation.
*This appears to be a time to introspect and meditate, for which we have been given ample time and opportunity.* For most of us, it had not been possible to do so in “normal” times.
*Perhaps, we need to ponder over how we should live when “normal” times come back. Perhaps, there is need to restore a balance in our life which has become so lopsided. You know what I mean.*
I pray that we all emerge from the present crisis totally unscathed !!
Best wishes,
Kuldeep Yadav
Bhakt Lokeshanand Swami: एक नवाब को शिकार करने का बड़ा शौक था। एक सुबह वह अपने सेवकों के साथ शिकार करने गया।
जंगल में एक नदी के किनारे उसे एक शेरनी दिखाई दी। उसने तुरंत गोली चला दी। गोली सीधे शेरनी के सिर में लगी और वह मर गई।
शेरनी सगर्भा थी, गोली लगते ही उसका प्रसव हो गया। एक बड़ा प्यारा शावक भूमि पर आ गिरा।
नवाब को दया आ गई। वह उसे पालतू बनाने के लिए हवेली ले गया। नवाब ने उस शावक को कुत्ते के कुछ पिल्लों के साथ रखा और सभी की तरह उसे भी प्रतिदिन दूध पिलाने लगा।
योंही दो वर्ष बीत गए। सब बच्चे बड़े हो गए। कुत्तों के साथ रहते रहते वह शेर भी अपने को कुत्ता ही समझने लगा था। नवाब के हवेली आते ही वह भी कुत्तों की तरह दुम हिलाता और नवाब के पैर चाटता।
एक सुबह नवाब के पैर के अंगूठे में चोट लग गई, शाम तक वह जख्म सूख गया और नवाब उस चोट को भूल गया। हवेली लौटने पर, रोज की ही तरह, वह कुत्ता बना शेर नवाब का पैर चाटने आया।
पर यह क्या? उसने उस अंगूठे पर जीभ फिराई ही थी, कि वह कुत्ते की तरह कूं कूं करना छोड़ कर, बड़ी जोर से दहाड़ा। और उसी समय वह नवाब को फाड़कर खा गया।
अचानक क्या हो गया? शेर की जीभ को खून का स्वाद लगते ही, उसे अपने शेर होने की स्मृति आ गई।
लोकेशानन्द कहता है, उस शेर की ही तरह हम भी अपना स्वरूप भुला कर, अपने को मरणधर्मा देह समझकर, वासना पशु बनकर, कुत्ते की ही तरह, छोटे छोटे सुखों के लिए, जीभ से लार टपकाते, गली गली दरवाजे दरवाजे माथा पटकते, दूसरों के तलवे चाटते घूम रहे हैं।
यदि हमें अभी आपने सत्य स्वरूप की स्मृति आ जाए, तो हम अमृत पुत्र, न कभी शरीर थे, न हैं, न होने की संभावना ही है।
Ba Dr Ajai Choubay: Here's something to read will have More disscusion later.
Its time we understand the new war and your peaceful existence....
Fantastic article.
ITALY DESTROYED BY CHINA - Must Read.
Who could have seen this in Italy, everything was hushed up!
ITALY’S RECIPE FOR DISASTER
Published March 24, 2020 | By Giacomino Nicolazzo [2]
_Giacomino Nicolazzo_ [1]_ is one of Italy’s most beloved writers. Born and raised in Central Pennsylvania USA, he lives in a small village in Lombardy where he writes his books. __ [3]_Montecalvo, Lombardy, Italy_.
As I sit here in my involuntary
isolation, it was just reported that overnight 743 more people died and 5.249 new cases have been reported. This brings the total cases of infection to 69,176 and the body count to 6,820. We take relief in knowing that 8,326 people have recovered so far. (Numbers as of 3/24, 8:30pm in Italy [4].)
Most towns here in Italy, from the upper reaches of the Alps to the ancient shores of Sicilia and Sardenia, while not deserted, are closer to being ghost towns than the bustling centers of tourism, business and daily life they were just a few weeks ago.
Stores and shops have been shuttered. Restaurants and coffee shops no longer serve customers. Schools, universities, sporting arenas…even our museums and theaters…all closed. Even the Vatican City has closed its gates and armed patrols monitor the 20 foot tall walls that protect it!
Streets and roads are now empty for as far as the eye can see. Normally they would be filled with crazed Italian drivers in tiny cars and scooters (the ones that sound like demonic insects) darting here and there, reaching the limits of centrifugal force on our roundabouts. In the piazze of our towns and cities, there are now officially more pigeons than people. Many of us know
someone who has been infected and recovered. Some of us know someone who did not recover…now they are dead. But everyone knows someone who has been affected by this microscopic monster in one way or another.
Sixty million of us are in lockdown ... it is like a war zone here. We are being held prisoner in our own homes by an unseen enemy that sneaked in unnoticed ... by most of us. As you will read in just a few more minutes, there were those who knew something like this was coming ... or at least they should have.
So who is to blame? With all this craziness swirling like a whirlpool at our feet, I just had to find the right answer. And so I have spent my free time (of which I have a lot in these days) digging and researching.
I was literally shocked to discover how this has come to be. I am not going to bore you with talk of Patient ‘0’ who spread it to
Patient ‘1’ and how mathematics efficiently explains the rapid expansion of infection. No…I am going to tell you how (as I see it)
the virus came to Italy.
It has everything to do with communism. Allow me to explain. Beginning in about 2014, Matteo Renzi, the imbecile ex-mayor of Firenze (Florence) acting as the leader of the Partito Democratico (synonymous with the Italian Communist party), somehow managed to get himself elected as Italy’s Prime Minister. To give you a proper frame of reference, Matteo Renzi was so far left, he would make Barack Obama look like Barry Goldwater!
At the same time that Renzi was leading Italy into oblivion, strange things were happening in Italy’s economy. Banks were failing…but not closing. Retirement ages were being extended…for some reason the pension funds were dwindling or disappearing. The national sales tax we call IVA (Value Added Tax) rose from 18% to 20%, then to 21% and again to 22%.
And in the midst of all this financial chicanery, the Chinese began furiously buying up Italian real estate and businesses in the North.
Now the reason I mention Renzi and the Chinese together is that strange things were also going on between the governments of Italy and China. A blind eye was being turned to the way the Chinese were buying businesses in the financial, telecommunication, industrial and fashion sectors of Italy’s economy, all of which take place in Milano.
To be brief…China was getting away with purchases and acquisitions in violation of Italian law and EU Trade Agreements with the US and the UK…and no one in either of those countries (not Obama in the US or Cameron in the UK) said a thing in their country’s defense. As a matter of fact, much of it was hidden from the public in all three countries.
In 2014, China infused the Italian economy with €5 billion through purchases of companies costing less than €100 million each. By the time Renzi left office (in disgrace) in 2016, Chinese acquisitions had
exceeded €52 billion. When the dust settled, China owned more than 300 companies…representing 27% of the major Italian corporations.
The Bank of China now owns five major banks in Italy…all of which had been secretly (and illegally) propped up by Renzi using pilfered pension funds! Soon after, the China Milano Equity Exchange was opened and much of Italy’s wealth was being funneled back to the Chinese mainland.
Chinese state entities own Italy’s major telecommunication corporation
(Telecom) as well as its major utilities (ENI and ENEL). Upon entry into the telecommunication market, Huawei established a facility in Segrate, a suburb of Milano. It launched it’s first research center there and worked on the study of microwaves which has resulted in the possibly-dangerous technology we call 5G.
China also now owns controlling interest in Fiat-Chrysler, Prysmian and Terna. You will be surprised to know that when you put a set of Pirelli tires on your car, the profits are going to China. Yep…the Chinese colossus of ChemChina, a chemical industry titan, bought that company too!
Last but not least is Ferretti yachts…the most prestigious yacht builder in Europe. Incredibly, it is no longer owned by the Ferretti family.
But the sector in which Chinese companies invested most was Italy’s profitable fashion industry. The Pinco Pallino, Miss Sixty, Sergio Tacchini, Roberta di Camerino and Mariella Burani brands have been acquired by 100%.
Designer Salvatore Ferragamo sold 16% and Caruso sold 35%. The most famous case is Krizia, purchased in 2014 by Shenzhen Marisfrolg Fashion Company, one of the leaders of high-priced, ready-to-wear fashions in Asia.
Throughout all of these purchases and acquisitions, Renzi’s government afforded the Chinese unrestricted and unfettered access to Italy and its financial markets, many coming through without customs inspections.
Quite literally, tens of thousands of Chinese came in through Milano (illegally) and went back out carrying money, technology and corporate secrets.
Thousands more were allowed to enter and disappeared into shadows of Milano and other manufacturing cities of Lombardy, only to surface in illegal sewing shops, producing knock-off designer clothes and slapping ‘Made In Italy’ labels on them. All with the tacit approval of the Renzi government.
It was not until there was a change in the governing party in Italy that the sweatshops and the illegal entry and departure of Chinese nationals was stopped. Matteo Salvini, representing the Lega Nord party, closed Italy’s ports to immigrants and systematically began disassembling the sweatshops and deporting those in Italy illegally.
But his rise to power was short-lived. Italy is a communist country…socialism is in the national DNA. Ways were found to remove Salvini, after which the communist party, under the direction of Giuseppe Conte, reopened the ports. Immediately, thousands of unvetted, undocumented refugees from the Middle East and East Africa began pouring in again. Access was again provided to the Chinese, under the old terms, and as a consequence thousands of Chinese, the majority from Wuhan, began arriving in Milano.
In December of last year, the first inklings of a coronavirus were noticed in Lombardy…in the Chinese neighborhoods. There is no doubt amongst senior medical officials that the virus was brought here from China.
By the end of January 2020 cases were being reported left and right. By mid-February the virus was beginning to seriously overload the Lombardy hospitals and medical clinics. They are now in a state of collapse.
The Far-Left politicians sold out and betrayed the Italian people with open border policies and social justice programs. One of the reasons the health care system collapsed so quickly is because the Renzi government (and now continued under the Conte government) redirected funds meant to sustain the medical system, to pay for the tens of thousands of
immigrants brought in to Italy against the will of the Italian people.
If you remember the horrible earthquake that decimated the villages around Amatricia, in the mountains east of Rome in 2015, you would also remember how the world responded by sending millions of dollars to help those affected.
But there is a law in Italy that prevents private donations to charitable Italian organizations. All money and donations received must be turned over to a government agency, who in turn is to appropriate the funds as needed. But that agency is corrupt just as are all the others. Most of the money never reached a single victim in the mountains. The Renzi government redirected the vast majority of those funds to pay for the growing immigrant and refugee costs.
As the economy worsened under the burden of illegal immigration, compounded by gross government spending and incompetence, unemployment rose quickly…especially among young people. The unemployment rate for
men and women under age 35 is close to 40%. So more money was diverted from the health care system and used to pay what is known here as guaranteed income. Whether you work or not you are paid here, especially if you belong to the PD! The government simply raises taxes on those who do work.
Let me give you a quick example of the height of insanity to which Italian taxation has risen. If you live in a building that has a balcony or balconies…and any of those balconies cast a shadow on the ground, you must pay a public shadow tax! I will say no more!
The point I am trying to make here is that not only did the Chinese bring the virus to Italy (and the rest of the world) it was far-Left politics and policies that facilitated it.
This should hopefully be a warning to Americans that while they work to rid themselves of the China Virus, they should just as vehemently endeavor to rid their government of any politician that circumvents the Constitution and ignores the laws of the land…plain and simple.
_Giacomino Nicolazzo_ [1]_ is one of Italy’s most beloved writers.
Born and raised in Central Pennsylvania, he lives in a small village in Lombardy where he writes his books. _
Bhakt Parv Mittal Hariyana: अथ श्रीगुरुगीता...
श्रीनाथादि गुरुत्रयं गणपतिं पीठत्रयं भैरवं।
सिद्धौघँ बटुक त्रयं पदयुगं दुतित्रयं शाम्भवम।
वीरेशाष्ट चतुष्क षष्टि नवकं वीरावली पंचकम्।
श्रीमन्मालिनि मंत्र राज सहितं वंदे गुरोर्मण्डलम्।।52।।
अर्थ: तीन, श्रीनाथ गुरु, गणपति, तीन पीठ, भैरव, गण, सिद्धौघ (सिद्धौ का समूह) तीन बटुक, दो पद, भगवान शंकर की विभूति के रूप में तीन दुतियाँ, आठ वीरेश, चौसठ योगिनी, नव सहायक योगिनियों की विभूति, पांच वीरावली, तथा "अं" से लेकर "क्षं" तक (संपूर्ण- स्वर-व्यंजन सहित, बिंदु युक्त अक्षर माला) मालिनी मन्त्र राज सहित "गुरु मण्डल" को प्रणाम है।
व्याख्या: इस श्लोक में वर्णित "गुरु मण्डल" किसी भी सम्प्रदाय का हो इस मण्डल में तेरह विभूतियों का वर्णन है, एक एक विभूति में अनेक विभूतियों का वर्णन आया है। कई सम्प्रदाय के गुरु मण्डलों ने अपने अपने सम्प्रदाय की मान्यता के अनुसार इस "गुरूमण्डल" का विस्तार के साथ वर्णन किया है। यहाँ हम अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत कर रहे है।
तीन गुरु- श्री गुरु, परम् गुरु, परात्पर गुरु।
गणपति- गणों के पति शिवपुत्र "गणनायक"
तीन पीठ- श्री कामगिरी, श्री पूर्णगिरी, श्री जालंधरपीठ
भैरव- भैरव आठ है- मन्थान भैरव, षट्चक्र भैरव, श्री फट्कार भैरव, एकात्मक भैरव, रवि भक्ष्य भैरव, श्री चन्ड भैरव, श्री नभो निर्मल भैरव, श्री भ्रमर भास्कर भैरव।
दो पद है- 1 श्री प्रकाश चरण, 2 श्री विमर्श चरण।
दुतित्रय में- तीन दुतियाँ है, शिव दुती, चामुंडा और काली ये शंभुकृपास्वरूप दीक्षा देने वाली तीन दुतियाँ है।
आठ वीरेश है- सृष्टिवीर भैरव, स्थिति वीर भैरव, संहार वीर भैरव, रक्तवीर भैरव, यमवीर भैरव, मृत्यु वीर भैरव, भद्रवीर भैरव, परमार्क वीर भैरव, मार्तंड वीर भैरव, कालाग्नि रुद्रवीर भैरव।
64 योगिनी- जो कर्मकांड में प्रसिद्ध है उनकी नो- सहायक योगिनियों के नाम निम्न है। 1 ष्व भक्षिणी, 2 सर्व विद्राविनी, 3 सर्वकर्षिणी, 4 सर्व वंश-करी, 5 सर्वोन्मदिनी, 6 सर्व महाणःकुशा, 7 सर्व खेचरी, 8 सर्व बीजेश्वरी, 9 सर्व योनि।
वीरावली पांच है-1 श्री ब्रह्मा वीरावली, 2 श्री विष्णु वीरावली, 3 श्री रुद्र वीरावली, 4 श्री ईश्वर वीरावली, श्री सदाशिव वीरावली।
मालिनि मंत्र राज- मालिनी मंत्र से यहाँ पूरी स्वर माला एवं व्यंजन माला को ग्रहण करना चाहिये। प्रत्येक स्वर और व्यंजन पर अनुस्वार लगाने से माला मंत्र बन जाता है। पूरे मन्त्र शास्त्र का समावेश इन बीजाक्षरों पर ही आधारित है।
इस प्रकार के विशाल दृष्टिकोणों से बनाया गया पूरा " गुरूमण्डल" पूरे तंत्र शास्त्र का दर्शन है, अतः उस पूरे "गुरूमण्डल" के व्यापक तत्वों को प्रणाम किया गया है।
Bhakt Parv Mittal Hariyana: बहुत सुंदर। पर है तो वाहीक ज्ञान हुआ।
पहली बात तो यह है कि हम प्रकृति के हर रहस्य को समझ नहीं सकते।
और जो आपने लिखा है उन सभी को देखना लेकिन देखना कैसे देखना उसको सम्यक भाव से देखना।
पहली बात तो यह है कि हम प्रकृति के हर रहस्य को समझ नहीं सकते।
और जो आपने लिखा है उन सभी को देखना लेकिन देखना कैसे देखना उसको सम्यक भाव से देखना।
Bhakt Chanchlesh Sharma Vrindavan: चित्त के शांत होने पर अणु से लेकर ब्रह्मांड तक को समझने की क्षमता उतपन्न हो जाती है।
Bhakt Chanchlesh Sharma Vrindavan: फिर कुछ भी बाकी नही रह जाता।
समझने में हम स्वयं अपनी बुद्धि लगाते हैं तो हमारी बुद्धि सम्यक कहां रह जाती है।
तुलसीदास ने कहा है तुमसा होई तो तुम सा जानी। यानी हे प्रभु राम जो तुम्हारे बराबर होगा वही तुमको जान सकता है। तो आपके इस कथन से मैं सहमत नहीं हूं क्योंकि प्रकृति के तमाम ऐसे रहस्य हैं जो हम सोचते हैं कि हम जान गए लेकिन शायद हमारी सोच छोटी हो सकती हम गलत भी हो सकते हैं एक मात्र ब्रह्म ही सर्वज्ञ है और दूसरा कोई नहीं।
यह मात्र चर्चा है अन्यथा न लें।
अब एक छोटा सा उदाहरण में दे रहा हूं वेद महावाक्य का अनुभव।
किसी विरले को पांचों महा वाक्यों का अनुभव हो पाता होगा।
अब जब हमको यही नहीं प्राप्त हुआ तो हम ब्रह्म के बारे में क्या जानेंगे।
बुद्ध कहते हैं और यह बिल्कुल सत्य है कि जब तक में हमारे व्यवहार में सम्यक भाव नहीं होता तब तक में हम ध्यान में पारंगत नहीं हो सकते। यही बात स्वामी शिवओम तीर्थ जी महाराज ने भी कही है कि जो जैसा है उसको वैसा ही स्वीकार करो अपनी ओर से उसका मूल्यांकन करना या उसकी विवेचना करना हमारे अंदर संस्कार पैदा करता है।
Bhakt Chanchlesh Sharma Vrindavan: जी बिल्कुल सत्य बात है जब तक हम स्वयं को ही नही जानेंगे तो ब्रह्म को कैसे जान पाएंगे।
मेरी बात को अन्यथा न लें क्योंकि ग्रुप का नाम ही आत्म अवलोकन और योग है अतः चर्चा तो होनी ही चाहिए।
Bhakt Chanchlesh Sharma Vrindavan: जी चित्त के शांत होने पर आत्मा ही शेष रह जाती है।जो हमे सब कुछ ज्ञात करवा देती है। भगवान कृष्ण भी श्रीमद्भागवत गीता में कहते है इंद्रियों से मन और मन से बुद्धि श्रेष्ठ है और जो बुद्धि से भी श्रेष्ठ है वह आत्मा। जब हम आत्म स्थिति को प्राप्त कर लेते है तो इन सब में शेष आत्मा ही रह जाती है।
शायद इसलिए ही प्रज्ञानम ब्रह्म बोला गया है।
समझने का अर्थ होता है कि उसको अपनी बुद्धि के माध्यम तक लाकर अपने को संतुष्ट करना वास्तव में जब हम ध्यान की अन्य अवस्था में जाते हैं और हमारा देहाभान मन बुद्धि अहंकार सभी कुछ विलोप हो जाता है विलुप्त हो जाता है तो उसके बाद वहां पर हमने क्या देखा क्या समझा यह याद नहीं रह पाता है तो फिर हम समझे क्या??
वास्तव में हम धारणा के माध्यम से रहस्य को समझ सकते हैं अपनी बुद्धि से उसको पर भी सकते हैं लेकिन वहां पर हमारी धारणा रहेगी क्योंकि ध्यान की अवस्था जो परिपक्व होकर समाधि की अवस्था बनती है वहां पर हमें क्या है कौन है कहां है कुछ होश ही नहीं रहता जो हमें यह सब पता ही नहीं है तो हमने वहां पर जो देखा या नहीं देखा जो समझाया नहीं समझा वह याद रखना असंभव है।
अधिकतर लोग धारणा और ध्यान में अंतर नहीं कर पाते हैं वास्तव में ध्यान का एक छोर धारणा है और दूसरा छोर समाधि का आरंभ है और अंत भी।
सचल मन वैज्ञानिक ध्यान विधियों हेतु mmstm हेतु:
http://freedhyan.blogspot.com/2018/04/blog-post_45.html
भजन और कविताओं हेतु देखें:
Kavidevidasvipul.blogspot.com
अन्य लेखों हेतु देखे:
Freedhyan.blogspot.com
Bhakt Jagat Bhatt Bhav Nagar: मेरे अंकल है जो आयुवेद के डॉक्टर है उसने मेरी बातचीत में कहा था की अभी कोरोना में त्रिकटु चूर्ण ,,कालीमिर्च*पीपर*सूंठ का मिश्रण है उसको सुबह शाम शहद के साथ एक चमच लेना है।
अपने ग्रुप के महान वैद्य पर्व मित्तल को तो स्वप्न में करोना के इलाज का श्लोक दिखाई दिया था।
Bhakt Anil Vibhute Thane Dir: क्या है वो इलाज प्रभो 🙏
Bhakt Parv Mittal Hariyana: नवनीत घृतं सुरभि, नस्य द्वि संध्या:।
चव्य मधुष्टिता पक्षे: मृत्यु ज्वर नाशनम।।
चित्रकमूलमस्वरस क्षार प्रभावेंन हृदराये।
जंगम विषम शोष्यते एलवादी समिश्रण:।।
प्रस्तुत श्लोक में प्रयुक्त सामग्री में चित्रक की जड़, हल्दी का क्षार, एलवा, गौ मक्खन से निर्मित घी, चव, मुलहठी का वर्णन है।
चित्रक जड़ के स्वरस में, एलवा और हल्दी का क्षार संग समिश्रण करके सेवन करने से जंगम विसानु का शोषण होता है। साथ ही गाय के मक्खन से निर्मित घी को दिन में दो बार नस्य दे।
जब विसानु का प्रभाव समाप्त हो जाये तो चव और मुलहठी के योग का पन्द्रह दिन यथायोग्य मात्रा सेवन करने से मृत्यु के भय का सर्वथा नाश होता है।
प्रभु जी इस पर एक रिसर्च की जरूरत है कि कितनी मात्रा किस चीज़ की काम करेगी। लेकिन यह काम करेगी
Bhakt Lokeshanand Swami: राजा लोग पहले कमर कसते हैं, माने अपने बल का प्रदर्शन करते हैं, फिर उठते हैं, तब व्याकुल होकर अपने देव को मनाते हैं-
"परिकर बाँधि उठे अकुलाई।
चले इष्ट देवन्ह सिरु नाई॥"
मूर्ख राजा लोग इस धनुष को देव कृपा से तोड़ना चाहते हैं, वे नहीं जानते कि यह देव कृपा से नहीं, गुरुदेव कृपा से टूटता है।
यहाँ जनकजी की सभा में जब लक्ष्मणजी उबल पड़े, माने वैराग्य तप गया, मन के संसार से मुड़ने और भगवान से जुड़ने का समय हो गया। बस गुरूजी ने वचन का हथौड़ा चला दिया। विश्वामित्रजी ने कहा-
"उठऊ राम भंजऊ भव चापा।
मेटहू तात जनक परितापा॥"
और भी देखें- राजा लोग उठते हैं पाने के लिए, रामजी उठे तो कुछ पाने के लिए नहीं उठे, जनकजी का ताप मिटाने के लिए उठे।
राजा लोग अपने संकल्प से उठते हैं, रामजी में अपना न कोई संकल्प है न विकल्प। जिसका मैं और मेरा गुरूजी के चरणों में विलीन हो गया, उसका अपना संकल्प कैसा? गुरूजी का संकल्प ही रामजी का संकल्प है।
गुरूजी ने यह नहीं कहा कि राम तुम भी प्रयास कर लो। कहा है-"तोड़ दो!" तो समझ लो धनुष तो टूट ही गया। गुरूजी के संकल्प में टूट गया, तो बाहर भी टूट ही जाएगा। मुझे तो बस छूना भर है। कुछ करना थोड़े है?
राजा कामनाग्रस्त हैं, व्याकुल हैं। रामजी को न हर्ष है न विषाद। मुझे तो गुरुजी की आज्ञा का पालन करना है, हानि लाभ वे जानें, मैं तो उनका यंत्र मात्र हूँ।
देखो, आपने बंदूक चलाई, निशाना लगा न लगा, बड़ाई किसकी है? बंदूक की या आपकी? गुरूजी चलाने वाले हैं, हम चलने वाले हैं, उनका काम वे जानें, हम चिंता क्यों लें? हमें तो बस आज्ञा में चलना भर है।
रामजी ने पहले गुरूजी के चरणों में प्रणाम किया, फिर चले। सहज चले। धनुष के पास पहुँचे। पुनः मन में गुरूजी को प्रणाम किया। संकेत यह कि दोनों प्रकार से प्रणाम करना चाहिए। गुरूजी का सानिध्य मिल जाए तो सशरीर प्रणाम करें, गुरूजी पास न हों तो मानसिक प्रणाम करें।
यहाँ अहंकार टूटने को ही है। रामजी के इसे छूने की देरी है, इसके टूटने में देरी नहीं है।
अब विडियो देखें- भगवान की भक्ति
https://youtu.be/ESPnyWtrLSA
Bhakt Lokeshanand Swami: ध्यान से पढ़ें।
एक राजा ने क्रोध में आकर, बीस वर्ष पहले, अपने पंद्रह वर्षीय इकलौते पुत्र को, उसके बुरे आचरण के कारण, देश निकाला दे दिया था।
अब राजा बूढ़ा हो गया तो उसे अपने पुत्र की याद आई। जैसा भी था, था तो अपना खून। अब इस राज्य को कौन संभालेगा? उसने अपने मंत्रियों को उस पुत्र को खोजने चारों ओर भेजा।
किंकर्तव्यविमूढ हुआ वह राजपुत्र, और कुछ न जानने के कारण, पड़ोसी राज्य में, भीख माँगा करता था। बीस वर्षों से भीख माँगने के कारण वह अपना राजकुमार होना भूल ही गया था।
फटे मैले कपड़े थे, दाढ़ी बढ़ी थी, गाल पिचके थे, आँखें धंसी थी, बाल उलझे थे, कमर झुकी थी, एडियाँ फटी थीं, नस नस उभरी थी, फूटा कटोरा हाथ में लेकर, असहाय हुआ, घबराया सा, एक चौराहे पर, हर आने जाने वाले की ओर आशा भरी दृष्टि से देखता था, पर उसकी ओर कोई नहीं देखता था।
दैवयोग से एक मंत्री का रथ उसी चौराहे से गुजरा। मंत्री और राजपुत्र की नजरें मिली तो एक बिजली सी कौंध गई। मंत्री ने उसे अपने पास बुलाया। वह डरा डरा, मंत्री के पास पहुँचा। मंत्री के आदेश से, सैनिकों ने उसकी कलाई पकड़ी, और एक कपड़े से मैल साफ की। वहाँ राज चिन्ह चमकने लगा।
दृश्य बदल गया। सैनिक घबरा कर चरणों में गिर गए, मंत्री भी तुरंत रथ से उतरा और बोला- "राजकुमार की जय हो!"
देखो क्या हुआ- कमर तन गई, छाती फूल गई, आँखें चमकने लगीं, चेहरा दमकने लगा, नस नस फड़कने लगी, तन में करंट दौड़ गया। अब सब आने जाने वाले उसकी ओर देखते हैं, पर वह किसी को नहीं देखता। कटोरा यहाँ गया कि वहाँ कौन जाने? छलाँग मारकर रथ पर चढ़ गया, और कड़क कर बोला- हमारे स्नान की व्यवस्था हो।
क्या हो गया? याद आ गई।
लोकेशानन्द कहता है, हम भी अनन्त जन्मों से भिखारी बनकर, दूसरों से छोटे छोटे सुख माँगते हुए, यह भूल ही गए हैं कि हम तो आनन्द के साम्राज्य के उत्तराधिकारी हैं। आनन्द तो हमारी बपौती है। हमें भी अपने सत्य स्वरूप की याद आ जाए तो हमारा भी भीख का कटोरा छूट जाए।
Bhakt Parv Mittal Hariyana: पुनरुदय भाग 2
91 99260 92451: *🌺शुभ दिन 🌺*
*बीज की यात्रा वृक्ष तक है,*
*नदी की यात्रा सागर तक है,और..*
*मनुष्य की यात्रा परमात्मा तक..*
*संसार में जो कुछ भी हो रहा है*
*वह सब ईश्वरीय विधान है,..*
*इसीलिये कभी भी ये भ्रम न पालें*
*कि मै न होता तो क्या होता...!!*
Hb 87 lokesh k verma bel banglore:
*कस्यैकान्तं सुखम् उपनतं, दु:खम् एकान्ततो वा।*
*नीचैर् गच्छति उपरि च, दशा चक्रनेमिक्रमेण॥*
किसने केवल सुख ही देखा है और किसने केवल दुःख ही देखा है, जीवन की दशा एक चलते पहिये के घेरे की तरह है जो क्रम से ऊपर और नीचे जाता रहता है।
Who has only experienced constant happiness or constant sorrows? Situations in life are similar to a point on the moving wheel which goes up and down regularly.
*_शुभोदयम् ! लोकेश कुमार वर्मा Lokesh Kumar Verma_*
कल इस सच्ची घटना को पढ़ा - विश्वप्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी “सादिओ माने” की कमाई भारतीय रुपयों में गिनें तो प्रति सप्ताह 1 करोड़ 40 लाख रुपये है, श्री सादिओ को कई कार्यक्रमो मे टूटे हुए फोन के साथ देखा गया। एक इंटरव्यू में जब उनसे उसके बारे में पूछा गया कि आप नया क्यों नही ले लेते, तो उन्होंने कहा मैं ऐसे हजार मोबाइल फोन खरीद सकता हूँ,फरारी कार,जेट प्लेन,डायमंड घड़ियां खरीद सकता हूँ लेकिन मुझे ये सब क्यों चाहिए ? मैंने गरीबी देखी है मैं पढ़ नही पाया उस वजह से, मैंने स्कूल बनवाये हैं ताकि लोग पढ़ पाए, मेरे पास जूते नही थे, मैं बिना जूतों के खेलता था,अच्छे कपड़े नही थे, अच्छा क्या खाने को ही नही था।आज मुझे इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा करने के बजाए मैं उसे अपने उन लोगों के साथ बांटना चाहता हूं जो मेरे गरीब बचपन जैसे है। सादिओ माने सेनेगल (पश्चिम अफ्रीका ) से हैं और अपने देश के लोगों के लिए काफी कुछ कर रहे हैं...! ये एक सीख है - आत्मसंतुष्टि, आत्मसंयम और आत्मावलोकन के लिये, लेकिन सीखेगा कौन
http://freedhyan.blogspot.com/2018/11/blog-post_82.html?m=0
Bhakt Anjana Dixit Mishra: Thanks fr satsang. Jai guru Dev 🙏
आत्म अवलोकन और योग: ग्रुप सार्थक ज्ञानमयी चर्चा: भाग 25 ओंकार और सतयुग
आत्म अवलोकन और योग: ग्रुप सार्थक ज्ञानमयी चर्चा: भाग 25
ओंकार और सतयुग
Bhakt Parv Mittal Hariyana: आप बाबू कोठारी है। पाकिस्तान से है। माँ हिंगलाज भवानी के भक्त। आपका ग्रुप में स्वागत है। आप अध्यात्म के विषय मे इछुक है। कृपया ज्ञानी जन अवश्य मार्गदर्शन करें
92 332 3046814: आप का आभार
जय मां हिंगलाज भवानी
Mjhe Parsnta he k m apno k Group m add hua hoo Mere Sadguru Swami Shivom Tirth ji n Swami Gopalanand Giri Ji Mahraj apni ahettoki anukmpa Banae rakhe
Bhakt Komal: 🙏🙏jai Gurudev
92 332 3046814: यहां संन्यास आश्रम हैं। जहां वेदों का अध्ययन होता हे
हम महायोग साधना से जुड़े हुए हैं। हमारे श्री सदगुरू सुवामी गोपाल गिरी जी महाराज ओर सूवमी शिव ऊं तीर्थ जी महाराज हैं
श्री गूरू मंगल गिरी संन्यास आश्रम ऐवम महायोग साधना केंद्र खैरथल जला अलवर राजस्थान के शिशय हैं
जी सूवमी शिव ऊं तीर्थ जी महाराज के शिष्य है
swami Shivom Tirth se Devas Narain Kooti Ujjain m dekhasht Hua Hoo
Shri GURU MANGAL GIRI SANYAS ASHRAM EVAM MAHAYOG SADHNA KENDER THANA BULA KHAN SINDH PAKISTAN Mein he waha se hum Jurre hue hein
Hb 96 A A Dwivedi: जय हो महाराज जी👏🙏🌹😊सवागत है
+92 332 3046814: I'm Babu Kothari evam Heman Das from Sindh Pakistan, Shishey of Swami Gopalanand Giri Ji Mahraj n Shaktipat Acharya Swami Shivom Tirth ji
Im Shewadhari of Sidhh PEETH Aad Shakti Maa Hinglaj Bhawani LASBELA Balochistan Pakistan
I upload My Shri Guru Dev Pictures
पूज्य गुरुदेव जी के परम पावन चरण कमलों शत शत नमन च कोटिशः वन्दनम...!
भगवन ! वर्तमान समय में कोरोना संक्रमित महामारी से जीव भयाक्रांत हैं .....! समस्त सद्गुरु पद पर प्रतिष्ठित गुरुदेवों की प्रति श्वास प्रश्वास जीवों के लिये कल्याणकारी होती है । सद्गुरु इस भवसागर के तारणहार जहाज हैं । सद्गुरुओं का अंतर्जीवन अति रहस्य लिये हुए होता है, जिसे हम विकारी जीवात्मा कदापि नहीं जान सकते ।
पावन चरणों में प्रार्थना है कि इस विकट समय में आपके परम सानिध्य में जीवकल्याणार्थ एक सामूहिक साधन एक समय , पर किये जाने का विचार आपकी ही प्रेरणा से उद्भूत हुआ है । आप तो तारणहार जहाज हैं, जिनकी लहरों से तरंगित होकर हम सांसारिक तिनके भी बह निकलेंगे ।
प्रभो ! उचित हो और सभी गुरु भाई बहिन सहमत हों तो गुरुदेव मार्गदर्शन करने की कृपा करें ।
🙏🏼🌹चरण वन्दनम मम महादेव🌹🙏🏼
Bhakt Parv Mittal Hariyana: अथ श्रीगुरुगीता...
श्रीनाथ चरण द्वंद्व, यस्यां दिशि विराजते।
तस्यै देशे नमस्कुयरद् भक्त्या प्रतिदिनं प्रिये।।50।।
अर्थ: श्री नाथ का अर्थ भगवान विष्णु होता है, "श्री है शक्ति जिनकी" दूसरा अर्थ होता है गुरुतत्व की समन्वित "गुरुवर्ग" इनके चरण जिस दिशा में स्थित हो (या गुरु का आश्रम जिस दिशा में स्थित हो) उस दिशा में उस देश की दिशा में प्रतिदिन भक्तिपूर्वक प्रणाम करना चाहिये (हे पार्वती, भक्ति और श्रद्धापूर्वक किया गया प्रणाम भावों को पवित्र बनाता है)
व्याख्या: श्री गुरु शक्ति और उसका आधारभूत तत्व "पर शिव" सर्व व्यापक ह। जगत के कण कण में व्याप्त है, सभी दिशाओं में वे (गुरु तत्व) विद्यमान है, अतः किसी दिशा विशेष का प्रश्न ही नही उठता, किंतु यहाँ जो दिशा विशेष का संकेत है, यह प्राथमिक भूमिका वाले शिष्यों के लिये है, उनको वर्तमान गुरु के आश्रम की ओर गुरूपदो का चिन्तन करते हुए प्रणाम करके प्रतिदिन भक्ति पूर्वक अपनी साधना प्रारंभ करना चाहिये। गुरुदेव के एक चरण में परशिव तथा दूसरे चरण में पराशक्ति का निवास है। अतः गुरु चरणों की सेवा से शिव शक्ति दोनों की आराधना का फल मिल जाता है। इस श्लोक में गुरुदेव के निवास स्थान के महत्व का प्रतिपादन हुआ है।
Ba anil ahirwar: संकट मोचन महाबली, श्री हनुमानजी के जनमोत्स्व की आप को एवं आपके परिवार को मेरी और मेरे परिवार और से हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं,,जय जय श्री राम,,
बजरंग बली मेरी नाव चली, मेरी नैया पार लगा देना,
अब तक तो निभाया है तुमने, आगे भी भार निभा लेना।
मै दास तो तेरा जनम से हूँ, बालक और शिष्य भी धर्म से हूँ ,
बेशर्म विमुख निज कर्म से हूँ, चित्त से मेरा दोष भुला देना।
बजरंग बली मेरी नाव चली, मेरी नैया पार लगा देना,
अब तक तो निभाया है तुमने, आगे भी भार उठा लेना।
दुर्बल, गरीब और दीन हूँ मैं, निज कर्म क्रियागत क्षीण हूँ मैं,
बलवीर तेरे अधीन हूँ मैं, मेरी बिगडी को नाथ बना देना ॥
बजरंग बली मेरी नाव चली, मेरी नैया पार लगा देना,
अब तक तो निभाया है तुमने, आगे भी भार उठा लेना।
आवाज पढ़ना हो तो हो लिंक पर जाए 🙏🏻🙏🏻
http://freedhyan.blogspot.com/2018/11/blog-post_85.html?m=0
+91 96726 33273: Sir ji Geeta ko padhna ya sunna... Kya jyada behatar h.. Khud padna ya.. Sunna🙏🙏🙏🌺🌹
Jinse Brahma Vishnu Mahesh Aur UNKI teeno Shaktiyo ki Utpatti hui or Jinki Tridev v STUTI karte hai. Wo kon hai, Un Devi ka NAAM kya hai.
Kripaya margdarshan Karen.
Ba Shetty Hindi: I think better than understanding is to put principles of Geeta in practical use.
🙏🏻🙏🏻
Bhakt Brijesh Singer: जी बिल्कुल 🙏
पर हम किसी चीज का प्रैक्टिकल करे इसके लिए यह जरूरी है कि हम पहले उस चीज को अच्छी तरह से समझ लें। फिर प्रैक्टिकल मे कोई रुकावट नही रहती है l
वर्तमान में कुछ पुस्तकें सिद्ध हो चुकी है जैसे श्रीमद भगवत गीता दुर्गा सप्तशती रामचरितमानस तमाम देवों के चालीसा आदि।आप इनको बिना समझे भी अगर पढ़ते हैं तो एक अवस्था के पश्चात यह आपको स्वयं समझ में आने लगते हैं और अपना प्रभाव दिखाने लगते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि आप भगवत गीता पढ़ें समझने का प्रयास यदि करना चाहते हैं तो अवश्य करें लेकिन समझ में आया या नहीं आया यह महत्वपूर्ण नहीं है महत्वपूर्ण यह है कि आप भगवत गीता का पाठ करें।
इस ब्रह्मांड की उत्पत्ति महामाया से हुई है जिनका एक रूप महाकाली है जोकि तमोगुण का प्रतीक है सृष्टि की उत्पत्ति हेतु तमोगुण अति आवश्यक है अन्यथा सृष्टि चक्र नहीं चल सकता।
उस निर्गुण निराकार शक्ति ने सगुण साकार रूप लेकर ब्रह्मा विष्णु महेश की उत्पत्ति की और उनको संसार का निर्माणकर्ता पालनकर्ता और संघारकरता नियुक्त किया।
इसके लिए मोदी जी ने मना किया है अतः ध्यान ना दें।
🙏🙏ॐ नमो नारायण🙏🙏
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
♻♻ॐ कार का अर्थ एवं महत्त्व♻♻
ॐ = अ+उ+म+(ँ)
अर्ध तन्मात्रा। ॐ का अ कार स्थूल जगत का आधार है (रजोगुण सहित स्रष्टि की रचना) । उ कार सूक्ष्म जगत का आधार है (सत्व गुण सहित सूक्ष्म रूप से स्रष्टि की पालन कार्य , जीव अंश प्रधान करता है )। म कार कारण जगत का आधार है (तमो गुण सहित संपूर्ण द्रष्य स्रष्टि को लय करता है । अर्ध तन्मात्रा (ँ) जो इन तीनों जगत से प्रभावित नहीं होता बल्कि तीनों जगत जिससे सत्ता-स्फूर्ति लेते हैं यही त्रिगुणात्मक शक्ति है (०) बिंदु (शुन्य ) अर्थात अवर्णनीय ,अपरिमित , अविरल ( दुर्लभ ),अखंड , शाश्वत चित्त( चित्त -ज्ञान), ,शक्ति विशिष्ट शिव का अव्यक्त रूप ,अनिर्वचनीय ( वाचा जिसे ना पकड़ पाए) , ,अगोचर , सिद्धांत शिखा मणि मे इस तत्व के लिए वर्णन आता है ..”अपरप्रत्यम( जो दूसरों को न दिखाया जा सके )शान्तम( शांत रूप ) प्रपंचैर अप्रपंचितम( रूप रस आदि प्रपंचैर गुणों की तरह जिसका वर्णन ना किया जा सके…वह इनसे नहीं जुड़ा है … ) निर्विकलाप्म( कल्पना से परे ..जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते ) अनानार्थम( अनेकानेक अर्थों से भी हम जिसका अर्थ ना कर सकें ) एततत्वश्च लक्षणं ( यह उस तत्व का लक्षण है)” .यह शिव तत्व ( शून्य तत्व ) बौद्ध दर्शन के शून्य तत्व जैसा नहीं है..यह कर्तुं अकर्तुम अन्यथा कर्तुं समर्थ है …यह पूर्ण का जन्म दाता है …अनंत पूर्नों को समाहित करने वाला है ) यह इच्छा कर सकता है …कामना कर सकता है ..और क्रिया करके त्रिगुणात्मक श्रृष्टि उत्पन्न कर सकता है . है वह ओमकार में जो शुन्य (बिंदु ) है उसी मे यह संसार, इसमें पल्लवित जीवन तथा इसमें रही भावनाएं सभी कुछ के निर्माण का कारण यह पराशिव ही है, जो शून्य है। शून्य से सभी कुछ निर्मित हुआ है- यह वीरशैव तत्त्व है। अल्लम प्रभु कहते हैं कि शून्य का बीज है और शून्य की फसल है। अर्थात् शिव का बीज है और शिव की ही सृष्टि है। सभी जीवों में शिव का अंश है ही। जो कुछ इस सृष्टि में प्रकट है, दृश्यमान है वह उसी के रूप हैं। अंत में सभी कुछ इसी पराशिव यनी शून्य (बिंदु ) में समाहित होता है।इस प्रकार सत्त्वगुण, रजोगुण एवं तमोगुण- इन तीनों गुणों की उत्पत्ति त्रिगुणमयी माया जो मूल प्रकृति या महामाया भी है, से ही होती है। जड़ और चेतन रूप दो पदार्थों की उत्पत्ति तो सीधे परमात्मा जो कर्ता, भर्ता, हर्ता है, से होती है परन्तु इन तीनों गुणों की उत्पत्ति परमात्मा(शुन्य ) के संकल्प से उत्पन्न आदिशक्ति या मूल प्रकृति या महामाया जो एकमात्र परमात्मा (शिव ) की अर्द्धांगिनी रूप है, उसी परमात्मा की अध्यक्षता एवं निर्देशन में सृष्टि की उत्पत्ति, रक्षा व्यवस्था एवं संहार करती व कराती है। उत्पत्तिकर्ता (सृष्टि के) ब्रह्मा जी, सृष्टि के व्यवस्थापक श्री विष्णु जी एवं सृष्टि के संहारक शंकर जी, इन तीनों की उत्पत्ति एवं क्रिया-कलाप इसी आदि-शक्ति के निर्देशन में होता है। इस प्रकार परमात्मा एवं ब्रह्मा, विष्णु, महेश आदि के बीच यह आदि शक्ति दोनों वर्गों के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करती है भगवान कृष्ण गीता में कहते है मयाध्यक्षेण प्रकृतिः सूयते सचराचरम् ।
हेतुनानेन कौन्तेय जगद्विपरिवर्तते ॥
हे अर्जुन ! मुझ अधिष्ठाता के सकाश से अथवा मेरी अध्यक्षता एवं निर्देशन में ये मेरी माया चराचर (जड़-चेतन) सहित सब जगत को रचती है और इस उपर्युक्त कारण से ही यह संसार आवागमन के चक्र में घूमता है।श्वेता•श्वतर उपनिषद् में बहुत ही सुंदर व्याख्या किये है त्रिगुण सहित शक्ति और शिव का
मायां तु प्रकृतिम् विद्यान्मायिनं तु महेश्वरम् ।
तस्यावयवभूतैस्तु व्याप्तं सर्वमिदं जगत् ॥ (श्वेता॰ 4/10)
इस प्रकरण में जो माया के नाम से वर्णन हुआ है वह तो भगवान की शक्तिरूपा प्रकृति है और उस माया नाम से काही जाने वाली शक्तिरूपा प्रकृति का अधिपति (स्वामी) परमब्रह्म परमात्मा महेश्वर है। इस प्रकार इन दोनों को अलग-अलग समझना चाहिए। उस परमेश्वर की शक्तिरूपा प्रकृति के ही अंग कारण-कार्य समुदाय से यह सम्पूर्ण जगत् व्याप्त हो रहा है।
अतः उपर्युक्त प्रकरण से यह स्पष्ट हो रहा है कि परमात्मा की अध्यक्षता एवं निर्देशन में रहते हुये त्रिगुणमयी महामाया ही चराचर (जड़-चेतन) से युक्त संसार को उपर्युक्त तीनों गुणों के माध्यम से ही आवागमन चक्र के रूप में उत्पत्ति, रक्षा-व्यवस्था व संहार करती-कराती है।परब्रह्म सदाशिव (शून्य) के मुखों से सर्वप्रथम यह प्रणव ही प्रकट हुआ –“ॐकारो मन्मुखात् जज्ञे प्रथमं मत्प्रबोधकः”। यह ॐकार स्वयं शिव से उत्पन्न होने कारण शिव ही है। शिव और ॐकार में कोई भेद नहीं है। भगवान शंकर स्वयं अपने दोनों शिष्यों – ब्रह्मा और विष्णु को ‘पञ्चाक्षरी विद्या’ का रहस्य इस प्रकार बतलाते हैं – “हमारे पाँच मुख हैं। पाँचों मुखों में पाँच प्रकार की शक्तियाँ हैं – सृष्टि, स्थिति, संहार, तिरोभाव और अनुग्रह्। पाँच मुखों से ही पञ्च-तत्व (पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश) उत्पन्न हुए। इन पाँच तत्वों में भी पाँच शक्तियाँ निहित हैं। पाँच मुखों से क्रम से अकार, उकार, मकार, नाद और बिन्दु उत्पन्न हुए और सब संयुक्त होकर बना – ‘ॐ’। यह ॐकार ही ‘नमः शिवाय’ रूप में प्रकट हुआ। अकार से ‘न’ उकार से ‘मः’, मकार से ‘शि’ नाद से ‘वा’ और बिन्दु से ‘य’ प्रकट हुआ है। ‘नमः शिवाय’ में भी पाँचों शक्तियाँ सन्निहित हैं।
अस्मात् पंचाक्षरं जज्ञे बोधकं सकलस्य तत्।
अकारादि क्रमेणैव नकारादि यथा क्रमम्॥
इस पंचाक्षरी मंत्र से ही सम्पूर्ण वेद प्रकट हुआ और स्वयं को भी वेद में प्रकट कर दिया इस ‘पञ्चाक्षरी विद्या’ ने। इस पञ्चाक्षरी जप से ही सारी सिद्धियाँ और ज्ञान उपलब्ध हो जाता है। शिव वचन है – “पञ्चाक्षरी जपेनैव सर्वसिद्धिं लभेन्नरः”। ॐकार युक्त पञ्चाक्षरी जप में भी कोई हानि नहीं है। भगवान शंकर के अनन्त नाम और अनन्त मंत्र हैं पर शुद्ध स्वरूप को दर्शाने में ‘नमः शिवाय’ जैसा सक्षम अन्य कोई नहीं है। आचार्य पुष्पदन्त भी अपने जगत्प्रसिद्ध स्तोत्र में कहते हैं – हे परमेश्वर शंकर! आप ही जगत की सृष्टि के लिये रजोगुणी मूर्ति धारण करके ‘भव’ कहलाते हैं। आप ही संहरण लीला के लिये तमोगुण मूर्ति होकर ‘हर’ कहलाते हैं। और आप ही सारे प्राणियों को आनन्द देने के लिये व उनका भरण-पोषण करने के लिये सत्वप्रधान मूर्ति ‘मृड’ बन जाते हैं। आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। तीनों गुणों से शून्य, माया रहित, शुद्ध, परम तेजोमय ‘शिव’ (शुन्य ) हो आप को बार बार प्रणाम स्वंभू बिंदु की उत्पत्ति वह बिंदु मचलने लगा। फिर उसके अंदर भयानक परिवर्तन आने लगे। इस बिंदु के अंदर ही होने लगे ॐ नाद । इस नाद और बिंदु के मिलन से ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई..........हरि ॐ
🌺नाद अर्थात ध्वनि और बिंदु अर्थात प्रकाश। इसे अनाहत या अनहद की ध्वनि कहते हैं जो आज भी सतत जारी है इसी ध्वनि ॐ के रूप में व्यक्त किया है। ब्रह्म प्रकाश स्वयं प्रकाशित है। परमेश्वर का प्रकाश........हरि ॐ
🌿सृष्टि के आदिकाल में न सत् था न असत्, न वायु थी न आकाश, न मृत्यु थी न अमरता, न रात थी न दिन, उस समय केवल वही था जो वायुरहित स्थिति में भी अपनी शक्ति से साँस ले रहा था। उसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं था........हरि ॐ
♻शिव जगत और जीव – यह तीन तत्व हैं। ब्रह्म शब्द ब्रह् धातु से बना है, जिसका अर्थ ‘बढ़ना’ या ‘फूट पड़ना’ होता है। ब्रह्म वह है, जिसमें से सम्पूर्ण सृष्टि और आत्माओं की उत्पत्ति हुई है, या जिसमें से ये फूट पड़े हैं। विश्व की उत्पत्ति, स्थिति और विनाश का कारण शिव है..........हरि ॐ
🍁जिस तरह मकड़ी स्वयं, स्वयं में से जाले को बुनती है, उसी प्रकार ब्रह्म भी स्वयं में से स्वयं ही विश्व का निर्माण करता है। ऐसा भी कह सकते हैं कि नृत्यकार और नृत्य में कोई फर्क नहीं। जब तक नृत्यकार का नृत्य चलेगा, तभी तक नृत्य का अस्तित्व है, इसीलिए ईश्वर के होने की कल्पना अर्धनारीश्वर के रूप में की नटराज है। जिस ओमकार में सारा स्रष्टि और जीव और ब्रह्म समावित है जभ हम ॐ कार के एक एक अक्षर तत्व दर्शाता है बिंदु से लेके म कार तक जीव ,जगत और शक्ति सहित शिव का तत्व का ज्ञान हो जाता है प्रथम हम ॐ कार की जहासे प्रारंभ हुवा है वाहसे यनी शून्य से तत्व चिंतन करे जो शून्य है उसे बिंदु भी कहा जाताहै और वीरशैव दर्शन में य तत्व शिव लिंग है लिंग शब्द का अर्थ होता है “ली ” “अनुस्वार ” और “ग ” इस प्रकार तिन अक्षर का य लिंग प्रति अक्षर का एक एक अर्थ है . “ली” का अर्थ लीयते लय जगत जिस में लय होता है “अनुस्वार ” का अर्थ है जगत का स्थित और “ग ” अर्थ गम्यते यानि जगत का उत्पति चन्द्रज्ञान अगम में इस लिंग का बहुत ही सुंदर वर्णन हुवा है “जठरे लीयते सर्वं जगत स्थावरजंगमम | पुन्रुत्पद्यते यस्माद तद्ब्रह्म लिंगसंज्ञकम || भावार्थ जिस के जठर में सर्व चराचरात्मक जगत (स्रष्टि के पूर्व ) लीन रहता है और जिसे जगत उत्पति होता है उसीको लिंग कहा जाता है इसी भाव का प्रमाण छान्दोग्योपनिषद् में कहा गया है “सर्वं खल्विदं ब्रह्म तज्जलान इति शांत उपासीत || अर्थार्त य ( सभ ब्रह्म है इसी के कारण से जगत का ” ज ” जायते -उत्पति “ल ” लीयते – लीन और “अन” अनति -जीवत (सास लेरहा है ) य अर्थ से उसे “जलान” के स्वरूप में शांत से उपासना किया जाय ) ऐसे उपनिषद् का वर्णन है प्रभु शिव लिंग बिन्दुनादात्मक है ओमकार प्रणव उसका (मंच) अधर अर्थात पीठिका है उस के ऊपर नाद ही लिंग आकार (बिंदु ) रूप धारण किया है इसतरह बिंदु-नादात्मक लिंग में सर्वदा शिव (ब्रह्म ) स्थिर (वास ) है सुक्ष्मागम में य कहा गया है ” लकारो लय बुद्धिस्थो बिंदुना स्थितिरुच्यते | गकारात स्रष्टिरित्युक्ता लिंगम स्रष्टि आधीकारणं || स्रष्टि स्थिति लय का जो कारण है उसे ही लिंग कहा जाता है जगत स्रष्टि का संबंध में बिंदु उपादान कारण है बिंदु शक्ति है नाद शिव है बिन्दुनादात्मक ही शिव लिंग है इसका बोहत ही सुंदर वर्णन चंद्र ज्ञानगम में कहा गया है ” बिंदु नादात्मकं सर्वं जगत स्थावर जंगमं | बिंदु शक्तिः शिवो नादः शिव शक्त्यात्मकं जगत || संपूर्ण चराचर सहित य सारा जगत बिदु नादात्मक है य हां पर बिंदु शक्ति है और नाद शिव है इस तरह जगत शिव और शक्ति से समावित हैॐ कार में अबतक हम बिंदु और नाद की विवेचन किये अभ ओमकार का र कार यानि जो शक्ति का चिंतन करे ‘ॐकार’ अनुभूति-जन्य है, जिसे अक्षरों के गायन से अनुभव किया जाता है। यह अक्षरब्रह्म की ही व्याख्या है। सृष्टी के निर्माण के हेतु शिव ने अपनी शक्ति को स्वयं से पृथक किया| शक्ति शिव की अभिभाज्य अंग हैं। शिव नर के द्योतक हैं तो शक्ति नारी की। वे एक दुसरे के पुरक हैं। शिव के बिना शक्ति का अथवा शक्ति के बिना शिव का कोई अस्तित्व ही नहीं है। शिव अकर्ता हैं। वो संकल्प मात्र करते हैं; शक्ति संकल्प सिद्धी करती हैं शक्ति वशिष्ट शिव के सभी स्वरूपों में विलयकर्ता स्वरूप सर्वाधिक चर्चित, विस्मयकारी तथा भ्रामक है। सृष्टी का संतुलन बनाए रखने के लिए सृजन एवं सुपालन के साथ विलय भी अतिआवश्यक है| अतः ब्रह्मा (रजो गुण ॐ कार में अकार ) एवं विष्णु (सत्व गुण ॐ कार में उकार ) के पुरक के रूप में शक्ति वशिष्ट शिव ने रूद्र रूप में (तमो गुण ॐ कार में मकार ) विलयकर्ता अथवा संहारक की भुमिका का चयन किया| पर यह समझना अतिआवश्यक है कि शिव शक्ति का यह स्वरूप भी काफी व्यापक है| शिव विलयकर्ता हैं पर मृत्यूदेव नहीं | मृत्यू के देवता तो यम हैं| शिव(शक्ति ) के विलयकर्ता रूप के दो अर्थ हैं|
विनाशक के रूप में शिव शक्ति )वास्तव में भय,अज्ञान, काम, क्रोध, लोभ, हिंसा तथा अनाचार जैसे बुराईयों का विनाश करते हैं। नकारात्मक गुणों का विनाश सच्चे अर्थों में सकारात्मक गुणों का सुपालन ही होता है। इस प्रकार शिव(शक्ति ) सुपालक हो विष्णु के पुरक हो जाते हैं। शिव का तीसरा नेत्र जो कि प्रलय का पर्याय माना जाता है वास्त्व में ज्ञान का प्रतीक है जो की प्रत्यक्ष के पार देख सकता है। शिव का नटराज स्वरूप इन तर्कों की पुष्टी करता है।
दुसरे अर्थों में सृजन, सुपालन एवं संहार एक चक्र है और किसी चक्र का आरंभ या अंत नहीं होता| अतः संहार एक दृष्टी से सृजन का प्रथम चरण है| लोहे को पिघलाने से उसका आकार नष्ट हो जाता है पर नष्ट होने के बाद ही उससे नय सृजन हो सकते हैं| तो लोहे के मुल स्वरूप का नष्ट होना नव निर्माण का प्रथम चरण है| उसी प्रकार संहार सृजन का प्रथम चरण है| इस दृष्टी से शिव ब्रह्मा के पुरक होते हैं| ओमकार दर्शन में दिखाई पड़ने वाले त्रिगुण राज तम सत्व का समाधान त्रिगुणात्मक प्रकृति की सर्वकारण रूप में प्रतिष्ठा करके बड़े सुंदर ढंग से किया। शिवाचार्यों के इस प्रकृति-कारण-वाद का महान् गुण यह है कि पृथक्-पृथक् धर्म वाले सत्वों, रजस् तथा तमस् तत्वों के आधार पर जगत् के वैषम्य का किया गया समाधान बड़ा न्याययुक्त तथा बुद्धिगम्य प्रतीत होता प्रकृति सत्व, रजस एवं तमस् – इन तीनों गुणों की साम्यावस्था का नाम है। ये गुण “बल च गुणवृत्तम्” न्याय के अनुसार प्रति क्षण परिगामी हैं। इस प्रकार शिवाचार्यों के अनुसार सारा विश्व त्रिगुणात्मक प्रकृति का वास्तविक परिणाम है। शंकराचार्य के वेदांत की भाँति भगवन्माय: का विवर्त, अर्थात् असत् कार्य अथवा मिथ्या विलास नहीं है। इस प्रकार प्रकृति (शक्ति ) को पुरुष (शिव) की ही भाँति अज और नित्य मानने तथा विश्व को प्रकृति का वास्तविक परिणाम सत् कार्य मानने के कारण वीरशैव सच्चे अर्थों में बाह्यथार्थवादी या वस्तुवादी दर्शन हैं।
इसके अनुसार प्रकृति से महत् या बुद्धि, उससे अहंकार, तामस, अहंकार से पंच-तन्मात्र (शब्द, स्पर्श, रूप, रस तथा गंध) एवं सात्विक अहंकार से ग्यारह इंद्रिय (पंच ज्ञानेंद्रिय, पंच कर्मेंद्रिय तथा उभयात्मक मन) और अंत में पंच तन्मात्रों से क्रमश: आकाश, वायु, तेजस्, जल तथा पृथ्वी नामक पंच महाभूत, इस प्रकार तेईस तत्व क्रमश: उत्पन्न होते हैं। इस प्रकार मुख्यामुख्य भेद से वीरशैव दर्शन 25 तत्व मानता है........हरि ॐ
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
वायरस संक्रमण का सबसे बड़ा स्रोत होते हैं आपकी जेब में पड़े हुए कागज के नोट। मेरे पास भी कुछ लोग आए तो मैंने उनको अभी हैंड वॉश वाले साबुन से धोकर सुखा रहा हूं।
Bhakt Jagat Bhatt Bhav Nagar: "भावो हि विद्यते देवः तस्मात् भावो हि कारणम् ।"
ॐअसतो मा सद् गमय ।
तमसो मा ज्योतिर्गमय ।
मृत्योर्मा अमृतं गमय ।
"विश्वानि देव सवितर्दुरितानि परासुव ।यद् भद्रम् तन्न आसुव ।।जय गुरुदेव
Bhakt Lokeshanand Swami: ॥ सीता स्वयंवर ॥
यह सीता स्वयंवर है, स्वयं-वर, सीताजी स्वयं वरण करती हैं, चुनाव करती हैं। भक्ति पर यूंही कोई अधिकार नहीं जमा सकता। भक्ति की प्राप्ति उसी को संभव है, जो सीताजी की शर्त पूरी कर दे।
शर्त पूरी जिसने की, उसे ही भक्ति मिली, उसे ही भगवान मिले, वह रामजी को जानकर "जानत तुमहिं तुमहि हो जाय" स्वयं राम ही हो गया। वहाँ बूंद सागर में मिल कर सागर ही हो जाती है। तब जीव भाव रहता ही नहीं, ब्रह्म भाव उपलब्ध हो जाता है।
रावण जैसे, जो बिना शर्त पूरी किए जबरन भक्ति पर एकाधिकार जमाना चाहते हैं, उनका सर्वनाश होता है।
सीताजी की शर्त क्या है? सबसे पहले विश्वामित्रजी के पीछे चलें, माने विश्वास करके संत का संग करें, अनुसरण करें।
फिर तर्क रूपी ताड़का को मार दें, मूढ़ स्वभाव रूपी सुबाहु को विचार की अग्नि से जला डालें, और भ्रम रूपी मारीच को दूर भगा दें, माने यह जो दुखरूप जगत में सुख का भ्रम हो रहा है, यह न रहे।
तब पत्थर हुई अहिल्या, माने जड़ हुई बुद्धि को, रामजी की चरण धूलि से, माने रामनाम जप से, चैतन्य कर ले, माने दृष्टि को जड़ जगत से हटा कर, भगवान पर लगा लें।
बस अंत में, अब तक यह जो भी किया गया, इस करने का जो कर्तृत्वाभिमान है, उसे भगवान के चरणों में समर्पित कर दें।
यह कर्तृत्वाभिमान ही धनुष का स्वरूप है। इस का भगवान के हाथों टूट जाना ही भक्ति की प्राप्ति का अंतिम सोपान है।
प्रस्तुत प्रसंग में जो धनुष है, वह आत्मज्ञानी महापुरुष रूपी शंकर जी का, काम क्रोध लोभ रूपी त्रिपुरासुर का वध करने का कर्तृत्व भाव है, जो भगवान के हाथों टूटने की प्रतीक्षा कर रहा है।
और स्पष्टता निम्न विडियो से संभव है-
https://youtu.be/7MLQoiVYsU0
और
https://youtu.be/846txIiue0s
Hb 87 lokesh k verma bel banglore
*अश्रुं रक्तं श्रमं खेदं देहि राष्ट्राभिवृध्दये ।*
*ऐकैकं श्रेयसे भूयात् किमु यत्र चतुष्टयम् ॥*
अश्रु, रक्त, परिश्रम, और दु:ख राष्ट्र की वृद्धि करते है| एक एक कार्य ही पर्याप्त है लेकिन यदि चारों ही कार्य कर रहे हैं तो और क्या चाहिये ?
One must do any of the following four
SHED TEARS for the nation,
GIVE BLOOD for the nation,
WORK HARD for the nation,
&
FEEL PAIN when nation is in pain...
If one can do all the four , nothing more needed.
*शुभोदयम! लोकेश कुमार वर्मा Lokesh Kumar Verma*
Hb 96 A A Dwivedi: प्यारी आत्माओं🙏🙏
जगत जो कुछ भी दिखाई दे रहा है वो पहले हमारे चित्त में संस्कार के रूप में स्थापित होता है और फिर दृढ़ता से सथुल रुप दिखाई देता है।।
जितना भी योग हैं सबमें मन का संयमित होना कहा गया है और जो कुछ भी संसार में दिखाई दे रहा है वो सब मृत्यु के समय वापिस हदय में लीन हो जाता है और शरीर मिलने पर फिर से सथुल रुप दिखाई देता है।।
जगत मिथ्या है और हम जब इसका विचार अभ्यास करते हैं तो मन से ही मन नष्ट होने लगता है और वैराग्य दृढ़ होता है।।
शरीर के सारे हिस्से चाहे कोई भी हो सब नश्वर पदार्थ से बना है और वापिस उसमें मिल रहा है और अज्ञान के कारण हम शरीर में मौजूद उस चैतन्य आत्मा को भुलाकर नश्वर शरीर के भोगों के कारण सुख दुख इत्यादि पा रहे हैं ।।
विचारों पर लगातार नजर रखने पर हमारे विचार शुद्ध विचारों में परिवर्तित करने लगते हैं और जब न कुछ पाने का न कुछ खोने का संकल्प विकल्प समाप्त हो जाता है तो हम उस चैतन्य आत्मा को जानने लगते हैं।।
चैतन्य अविनाशी निराकार निर्विकार आतमरुप हि हमारा परिचय है और कोई भी दुसरा परिचय नहीं है।।
गुरु के चरणों में बैठकर लगातार प्राणायाम और ध्यान से प्राणों की गति बहुत ही सुक्ष्श्रम हो जाती है और प्राणो का निस्तारण करने से मन समाप्त होने लगता है और दृष्टा भाव आने लगता है।। विचारों और ध्यान दोनों के अभ्यास से तीव्र गति होती है और वास्तविक स्वरूप अद्वैत दर्शन होता है ।।
जय गुरुदेव👏🌹😊🙏
Bhakt Parv Mittal Hariyana: अथ श्रीगुरुगीता...
तस्यै दिशे सततमन्ज्लिरेष आर्ये
प्रक्षिप्यते मुखरितो मधुपैर्बुधैइश्च।
जागर्ति यत्र भगवान गुरु चक्रवर्ती
विश्वोदय प्रलय नाटक नित्य साक्षी।।51।।
अर्थ: जहाँ भगवान गुरु चक्रवर्ती जागते हुए, विश्व के उदय, प्रलय रूपी नाटक के नित्य साक्षी है, उस दिशा में सारग्राही विद्वत-जन प्रसन्नता पूर्वक प्रणामाजंलि समर्पित करते है।
व्याख्या: इस श्लोक में गुरुदेव को भगवान और चक्रवर्ती इन दो विशेषणों से सम्बोधित किया गया है।
भगवान का अर्थ होता है, सम्पूर्ण ऐश्वर्य, सम्पूर्ण धर्म, सम्पूर्ण यश, सम्पूर्ण श्री, सम्पूर्ण वैराग्य, सम्पूर्ण ज्ञान, इन छः विभूतियों को "भग" कहा जाता है, इन छः विभूति सम्पन्न को भगवान कहते है। गुरु तत्व भी इन छ: विभूतियों से सम्पन्न है।
अखण्ड साम्राज्य के अधिनायक को चक्रवर्ती कहते है। यहाँ चक्रवर्ती से सर्व व्यापक सत्ता को ग्रहण करना चाहिये।
इसी श्लोक के चतुर्थ पंक्ति में गुरु तत्व को विश्व के प्रलय, उदय रूपी नाटक का साक्षी कहा गया है।
गुरु शक्ति चैतन्य रूप से सर्वत्र विधमान है यदि हम यह कहे कि सारा दृश्य जगत ही गुरु शक्ति की परिणति मात्र है, तो अतिशयोक्ति नही है। अनन्त सृष्टि निर्माण करने की शक्ति है "गुरु तत्व" में। जिस प्रकार हम नाटक देखते है, उसी प्रकार गुरु शक्ति इस विश्व के उदय और प्रलय की द्रष्टा है अतः एवं साक्षी भी है। जगत में वेद मंत्रों का उच्चारण हो, अथवा खून की नदियां बहे, उस शक्ति के दृष्टा भाव मे अंतर नही आता। अतः विद्वत वर्ग द्वारा उसी शक्ति का अभिनन्दन किया जाता है और उसे ही प्रणमाजंलि अर्पित करते है।
क्या यही सतयुग है"*
1- ना Sunday बीतने की चिंता*
2- ना Monday आने का डर*
3- ना पैसे कमाने का मोह*
4-ना खर्च करने की ख्वाइश्*
5-ना होटल मे खाने की इच्छा*
6-ना घुमने जाने की खुशी*
7-ना सोना-चांदी का मोह
8-ना पैसे का मोह
9-ना नए कपड़े पहनने की एक्साइटमेन्ट
10-ना अच्छे से तैयार होने की चिंता
*क्या हम मोक्ष के द्वार पर पहुंच गए है??????*
*🤔लगता है कलयुग समाप्त हो गया और सतयुग आ गया है।*
11- पूजा-पाठ,परिवार का साथ,उपवास,रामायण, महाभारत।
12-प्रदूषण रहित वातावरण।
13-भाग दौड़ भरी जिंदगी समाप्त।
14-सादगी भरा सबका जीवन
15-सब दाल-रोटी खा रहे हैं।
16-समानता आ गयी है,
17-कोई नौकर नहीं,घर में सब मिल जुलकर काम कर लेते हैं।
18- ना कोई महँगे कपड़े पहन रहा है ।
19- ना कोई आभूषण धारण कर रहा है।
20-सब 24 घण्टे ईश्वर को ही याद कर रहे हैं।
21-लोग अपार दान धर्म भी कर रहे हैं।
22-अहंकार भी शान्त हो गया है।
23-लोग परस्पर सहयोग कर रहे हैं।
24-सभी बच्चे बाहर से अपने घर आकर माँ बाप के पास रहने लगे हैं।
25- घर घर भजन कीर्तन हो रहे हैं।
*ये सतयुग नहीं तो और क्या है ?*🙏🏼🌷🇮🇳
Hb 96 A A Dwivedi: प्यारी आत्माओं👏👏
हमारे सनातन धर्म में वो खजाना छिपा है जिसे जानकर विज्ञान और वैज्ञानिक दोनों ही सबकुछ छोड़कर उसकी शरण में शरणागत हो जाये लेकिन उसे पाने के लिए जो विधि है उसके बगैर मरुस्थल में जल कि कल्पना जैसे ही है।।
डाक्टर पुरा जीवन शरीर को ठीक करने में लगा देता है और साधारण मनुष्य फिल्म स्टार सब लोग पुरा जीवन शरीर को पालने संवारने में जुटे हुए हैं और हाथ कुछ भी नहीं आता है न उम्र रुकती है और न शरीर का ढलना।।
ऋषियो ने साबित कर दिया है कि जब चाहे शरीर के भीतर प्राणों का संयम से उम्र बढ़ाने और कायाकल्प कर सकते हैं लेकिन उन्होंने इसे तुच्छ वस्तु समझा।।
शरीर तुच्छ जानकर जो साधक आगे बढ़ते हैं उनके सामने प्रर्कति हाथ जोड़कर खडि है और इसके लिए तपोबल इकठ्ठा करने की जरूरत होती है और वो तपोबल से शरीर में ही मौजूद जड़ चेतन ग्रनथी को अलग कर देते हैं और साफ दिखाई देता है कि हम चैतन्य आत्मा है और शरीर का कोई भी सुख दुख राग दैष हमें छु नहीं सकता है और इसलिए जिसे ग्रनथी तोड़ने की विधि मालूम है वो ही गुरु है।।
चाहे जो भी अभ्यास हो कोई भी साधना करते हो सब में तपोबल इकठ्ठा करने का कार्य किया जाता है और तपोबल इकठ्ठा करने के बाद जैसे चाहे वैसे शरीर से काम कर सकते हैं।।
शरीर के कारण इस जन्म मृत्यु के चक्र में स्थित होने से हम लोग अपने वास्तविक स्वरूप को भुला बैठे हैं।।
जड चेतन ग्रनथी को तोड़ने के लिए जुट जाइए और भगवती कुणडलीनि इसका श्रेष्ठ मार्ग है और इस मार्ग पर चलने वाले साधक को समय लग सकता है लेकिन वो ग्रनथी को तोडे बगैर रुकते नहीं है।।
शरीर से जुड़े होने के समान कोई भी दुसरा दुख नहीं है और यह सबसे बड़ा शत्रु है और इस शत्रु को काबू में करने के लिए भगवती की आराधना करें।।
जय गुरुदेव😊🌹🙏👏
+91 99834 33388: भाई कितने सारे साधकों को भी डायबिटीज, BP, साइटिका जैसी कई बीमारियां हैं। ऐसा क्यों .. ?
Bhakt Lokeshanand Swami: जनकपुर में देश देश के राजा लोग एकत्रित हुए हैं। वे राजा बेशक हैं, पर भीतर से हम जैसे ही हैं। कैसे?
ध्यान दें, बुद्धि के तीन भेद हैं,
सुमति, कुमति और निर्मल मति।
"सुमति कुमति सबके उर रहहिं"
सामान्य मनुष्य में सुमति और कुमति रहती ही हैं। कभी सुमति कुमति को दबा रखती है, तो कभी कुमति सुमति को।
ये दोनों प्रकृति के अंतराल में कार्य करती हैं, पर निर्मल मति तो प्रकृति पार है, और उनकी कृपा से मिलती है जो स्वयं प्रकृति पार हैं, सीताजी की कृपा से मिलती है। और यह निर्मल मति मिल जाए तो इसी से फिर रामजी मिलते हैं।
"निर्मल मन जन सो मोहि पावा"
जगत में कुमति वाले तो बहुत हैं ही, ऐसे भी बहुत हैं जिनमें सुमति मालूम पड़ती है। पर कोई लाख सुमतिवान हो, हलकी सी चोट पड़ते ही, कुमति उभर आती है। ये दुनिया के चिकने चुपड़े चेहरे, ऊपर से देखने भर को ही शांत सौम्य मालूम पड़ते हैं, भीतर तो ये मनुष्य रूप में चलते फिरते ज्वालामुखी हैं। जरा सी खरोंच पड़ी की फूट पड़ेंगे।
आप देखते नहीं, कैसे छोटी छोटी बातों पर, हंसते खेलते परिवार, टूट टूट कर बरबाद हो रहे हैं। मानो इनके प्रत्येक रक्त कण में अहंकार और क्रोध भरा है, जरा सा धैर्य तक किसी को नहीं, कारण क्या है?
देखें, जब तक प्रकृति का बंधन है, तभी तक अहंकार की सत्ता है, मैं और मेरा है, राग और द्वेष है, कष्ट और क्लेश है, जन्म और मरण का चक्कर है, तब तक विश्राम कहाँ? आनन्द कहाँ? चैन कहाँ?
विश्राम तो प्रकृति पार की वस्तु है, परमात्मा प्राप्ति का फल है। वह तो निर्मल मति से ही प्राप्त होता है। यदि सीताजी की कृपा, भक्ति देवी की अनुकंपा हो जाए, तो हमें भी निर्मल मति मिल जाए, विश्राम मिल जाए। तो कह दें-
"जनकसुता जगजननी जानकी।
अतिशय प्रिय करुणानिधान की॥
ताके जुगपद कमल मनावऊँ।
जासु कृपा निर्मल मति पावऊँ॥"
आज इतना ही, शेष कल।
अब विडियो देखें- शर्म की बात
https://youtu.be/SiPEA9TxwbU
Hb 96 A A Dwivedi: पाप का भोगमान तो करना ही होगा।।
साधकों के कष्ट दुर नहीं होते हैं उनका प्रभाव कम हो जाता है और भोगते हुए कष्ट कम होता है लेकिन भोगे बगैर प्रारबध समाप्त नहीं होते हैं।।
शरीर मिलते ही उसके नष्ट होने का समय तय हो जाता है चाहे जो भी युकति करलो और वो नष्ट होने के लिए बीमारियों का शिकार होता है।।
बगैर आंख से दिखाई देने वाले विकाणु ने संसार की गति रोक दी है और मनुष्य समझता है कि कोई भी शक्ति नहीं है जो संसार का संचालन कर रही है।।
मनुष्य का शरीर मिलता हि है योग के लिए और कोई दुसरा कारण नहीं है।।
भोग के लिए जानवरों की योनि मिलती है जानवर भोगते हैं लेकिन उनके भीतर वासना नहीं होती है और इस वासना के कारण ही बार बार इन बीमारियो का सामना करना पड़ता है
😊🌹🙏👏जय गुरुदेव
Bhakt Lokeshanand Swami: एक बार रात के समय, एक शेर, जंगल से एक गाँव में आ गया। वह एक झोपड़ी के बाहर, दीवार के साथ जा बैठा।
उस समय उस झोपड़ी में, एक चार वर्ष का बच्चा जोर जोर से रो रहा था। उसकी माँ उसे चुप कराने का प्रयास कर रही थी।
माँ ने बच्चे से कहा- बेटा चुप हो जा, नहीं तो शेर आ जाएगा।
पर बच्चा चुप नहीं हुआ। उस बाहर बैठे शेर ने सोचा कि ये बच्चा बड़ा ढीठ है, जो मुझ से भी नहीं डरता।
फिर माँ ने कहा- बेटा चुप हो जा, मैं किशमिश लाती हूँ।
बच्चा तुरंत चुप हो गया। उस शेर ने विचार किया कि लगता है यह किशमिश कोई मुझसे भी खतरनाक जीव है। यह विचार कर शेर भय से काँपने लगा।
संयोग से उस समय, उसी झोपड़ी के छप्पर पर एक चोर भी छिपा हुआ था। शेर के काँपने से, उसे लगा कि कोई आ गया। नीचे देखा तो उसे शेर दिख गया। शेर देख कर वह भी भय से काँपने लगा और हड़बड़ी में छप्पर से फिसल कर, सीधा शेर के ऊपर ही आ गिरा। और मरता क्या न करता, वह चोर शेर की गर्दन के बाल (अयाल) कस के पकड़कर शेर से चिपक गया।
शेर को लगा कि उस पर किशमिश चढ़ आया। वह घबरा कर तेजी से जंगल की ओर दौड़ने लगा।
वह तो दैवयोग से इतने में उस चोर को, सामने पेड़ की एक टहनी लटकती दिखाई दे गई। वह चोर उस टहनी को पकड़ कर लटक गया। और शेर जंगल में भाग गया।
लोकेशानन्द कहता है कि जब कोई मनुष्य, उस शेर की ही तरह, वस्तु को कुछ का कुछ समझ लेता है, माने जब मनुष्य को वस्तु में अवस्तु का भ्रम हो जाता है, तब उसके स्वरूप पर आवरण पड़ जाता है और वह योंही अपना बल भूल कर, बिना किसी बात के, भयग्रस्त हुआ, मारा मारा दौड़ा करता है।
समझना यह है कि मिथ्या जगत को सत्य मान लेने से, अपने आत्मस्वरूप पर अज्ञान का आवरण पड़ गया है, और सर्वसमर्थ शाश्वत मुक्त परमेश्वर का अंश, अपने को असहाय मरणधर्मा और बंधनग्रस्त मानकर, बार बार मृत्यु का ग्रास बन रहा है।
Bhakt Parv Mittal Hariyana: आप सभी साधको से एक आग्रह है। आप सभी बार बार जो वीडियो, फोटो इत्यादि डालते है जिसकी वजह से एडमिन को ग्रुप की सेटिंग बदलनी पड़ती है। कृपया उस मनस्थिति को नियन्त्रित कीजिये।
निश्चित ही यहाँ सभी हिन्दू साधक है (यद्यपि साधक को किसी परिणति में बांधा नही जा सकता) और अपने दायित्वों के निर्वहन में पूरी तरह प्रतिबद्ध भी है, कृपया बार बार ग्रुप के विषय से हटकर पोस्ट न करें।
हम नही चाहते कि जब सब जगह लॉक डाउन है तो आप अपने विचारों को व्यक्त करने हेतु भी प्रतिबंधित हो जाये। सामाजिक प्राणी को सामाजिक बने रहने में सभी जन सहयोग कीजिये। और ग्रुप शीर्षकानुसार अध्यात्म सम्बन्धी पोस्ट ही करें।
Hb 87 lokesh k verma bel banglore:
*अग्निशेषमृणशेषं शत्रुशेषं तथैव च |*
*पुन: पुन: प्रवर्धेत तस्माच्शेषं न कारयेत् ||*
यदि कोई आग, ऋण, या शत्रु अल्प मात्रा अथवा न्यूनतम सीमा तक भी अस्तित्व में बचा रहेगा तो बार बार बढ़ेगा ; अत: इन्हें थोड़ा सा भी बचा नही रहने देना चाहिए । इन तीनों को सम्पूर्ण रूप से समाप्त ही कर डालना चाहिए ।
If a fire, a loan, or an enemy continues to exist even to a small extent, it will grow again and again; so do not let any one of it continue to exist even to a small extent.
*शुभोदयम्! लोकेश कुमार वर्मा Lokesh Kumar Verma*
+92 332 3046814: चलो, हम 10000008 लोगों कि चेन बनाते है।
*महामृत्युंजय मंत्र*
*ॐ त्र्यंबकं यजामहे, सुगंधिम् पुष्टिवर्धनं, उर्वारूक मिवबंधनान्, मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्.*
सिर्फ एक बार पढिए आैर अागे भेज दिजीए।
विश्व कल्याण के लिये चैन नही टूटनी चाहिये
http://freedhyan.blogspot.com/2018/12/blog-post.html?m=0
Subscribe to:
Posts (Atom)
गुरु की क्या पहचान है? आर्य टीवी से साभार गुरु कैसा हो ! गुरु की क्या पहचान है? यह प्रश्न हर धार्मिक मनुष्य के दिमाग में घूमता रहता है। क...
-
यह भी पढते हैं लोग: लिंक को दबायें: नवार्ण मंत्र में समाहित हैं गायत्री और महामृत्युंजय मंत्र मां जग्दम्बे के नव रूप, दश विद्या, पूजन, स...
-
बीज मंत्र: क्या, जाप और उपचार सनातनपुत्र देवीदास विपुल "खोजी" विपुल सेन उर्फ विपुल “ लखनवी ” , (एम . टेक. केमिकल इंजी...
-
यह भी पढते हैं लोग: कौन मंत्र श्रेष्ठ: नवार्ण, गायत्री या महामृत्युंजय मां जग्दम्बे के नव रूप, दश विद्या, पूजन, स्तुति, भजन सहित पूर्ण सा...